मुख्यमंत्री आवास को बम से उड़ाने की मिली धमकी, पुलिस-प्रशासन में मचा हड़कंप

Desk. केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के आधिकारिक आवास ‘क्लिफ हाउस’ को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिला, जिससे पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। हालांकि, बम स्क्वाड और डॉग स्क्वाड द्वारा की गई गहन तलाशी में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिला और धमकी को फर्जी करार दिया गया।

ईमेल से मिली धमकी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ईमेल सबसे पहले थंपनूर पुलिस स्टेशन को प्राप्त हुआ, जिसमें लिखा गया था कि ‘क्लिफ हाउस’ पर बम विस्फोट किया जाएगा। सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल उच्च सुरक्षा अलर्ट जारी कर मुख्यमंत्री आवास में सघन जांच अभियान चलाया।

मुख्यमंत्री और उनके परिवार विदेश में

बताया जा रहा है कि धमकी मिलने के समय मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और उनका परिवार राज्य से बाहर यात्रा पर थे। इस मामले को लेकर पुलिस अब यह जांच कर रही है कि क्या इस ईमेल का संबंध राज्य में हाल के अन्य बम धमकी मामलों से है।

धमकियों की बढ़ती घटनाएं

गौरतलब है कि पिछले कुछ हफ्तों में केरल के कई शैक्षणिक संस्थानों, न्यायालयों और सरकारी कार्यालयों को भी बम से उड़ाने की धमकियां मिली हैं, जिनमें से अधिकतर झूठी साबित हुईं। राज्य के गृह विभाग ने मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर सेल और खुफिया एजेंसियों को सक्रिय कर दिया है। धमकी भेजने वाले की पहचान और मंशा जानने के लिए ईमेल की ट्रेसिंग की जा रही है।

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img