गयाजी: जदयू गया की ओर से गयाजी के गुरुवा विधानसभा के उपरहौली मैदान में युवा जदयू समागम सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सूबे के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार शामिल हुए। इसके अलावा विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष युवा जदयू नीतीश पटेल, युवा जिला अध्यक्ष उप प्रमुख नगर प्रखंड गया सतीश पटेल उर्फ रमाकांत, प्रखंड अध्यक्ष गीत गांव गीतेश दांगी, 20 सूत्री उपाध्यक्ष परैया सुरेश विद्यार्थी, 20सूत्री अध्यक्ष गुरुवा नीतीश दागी सहित गया, परैया, गुरारू के जदयू कार्यकर्ता व क्षेत्र के सम्मानित लोग शामिल थे।
आगत अतिथि मंत्री श्रवण कुमार को फूलों का विशाल हार, मोमेंटो व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। आयोजित सभा में मुख्य अतिथि मंत्री श्रवण कुमार ने उपस्थित युवाओं को 2005 के पहले और 2005 के बाद की सूबे की स्थिति से अवगत कराते हुए बिहार के विकास की गाथा बताया और युवाओं में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शासन पर अटूट विश्वास की जोश बढ़ाया। मौके पर प्रखंड के मैट्रिक में पास आउट हुए छात्र-छात्राओं को पाठ्य सामग्री भेट कर उत्साह वर्धन करते हुए उन्हें मान सम्मान दिया।
यह भी पढ़ें – केंद्रीय मंत्री चिराग को दी थी बम से उड़ाने की धमकी, बेगूसराय से किया गया गिरफ्तार…
वहीं कार्यक्रम के संयोजक युवा जिला अध्यक्ष सह उप प्रमुख नगर प्रखंड सतीश पटेल उर्फ रमाकांत ने बताया कि जदयू द्वारा युवाओं का पीड़ा व हक को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार युवाओं के बीच समागम कराकर युवाओं का उत्साह बढ़ा रहे हैं। इसी उद्देश्य से गुरुवा में युवा समागम कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि गुरुआ विधानसभा में एनडीए के खाते से बीजेपी चुनाव लड़ती आ रही है। गुरुआ विधानसभा क्षेत्र जदयू का बेसिक वोट है उसे हिसाब से जदयू का सीट होनी चाहिए थी। उन्होंने दावा किया कि जदयू का सीट होने से एनडीए की जीत सुनिश्चित जीत होगी।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- सड़क संपर्कता की दिशा में नया अध्याय लिखेगा मोतिहारी: नितिन नवीन
गयाजी से आशीष कुमार की रिपोर्ट