Tuesday, September 9, 2025

Related Posts

पप्पू-रोहिणी-राजेश राम 15 दिनों के अंदर मांगें माफ़ी नहीं तो…, BJP लीगल सेल ने…

पटना: बिहार सरकार में BJP कोटे से मंत्री जीवेश मिश्रा पर नकली दवा कारोबार का आरोप लगा कर बीते दिनों विपक्ष के नेता पूरी तरह से हमलवार थे। इस बीच सोमवार को BJP के लीगल सेल के वकील ने प्रेसवार्ता की। प्रेस वार्ता के दौरान BJP लीगल सेल के समन्वयक आर दीक्षित ने कहा कि बिहार के नगर विकास मंत्री पर गलत टिप्पणी करने के आरोप में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य, पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को क़ानूनी नोटिस भेजा गया है।

वे लोग अगर 15 दिनों के अंदर माफ़ी नहीं मांगते हैं तो फिर उनके ऊपर मामला दर्ज कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि जीवेश मिश्रा किसी भी दवा कंपनी के मालिक नहीं हैं और न ही उनका किसी तरह का संबंध है। बता दें कि राजस्थान की राजसमंद कोर्ट ने वर्ष 2010 के एक मामले में मंत्री जीवेश मिश्रा को दोषी ठहराया था लेकिन उन्हें 7000 रूपये का फाइन कर छोड़ दिया। जानकारी के अनुसार राजसमंद में स्थित कंसारा ड्रग्स दृष्टिब्युटर्स कंपनी में निरीक्षण के दौरान एक दवा में मिलावट पाया गया था।

यह भी पढ़ें – मुख्यमंत्री ने आर झुनझुनवाला शंकरा नेत्र अस्पताल का किया शिलान्यास

जांच में सामने आया था कि कंसारा को इन दवाओं की सप्लाई जीवेश मिश्रा की कंपनी समेत दो अन्य फर्मों ने की थी। इस मामले में राजसमंद कोर्ट ने बीते 4 जून को जीवेश मिश्रा समेत 9 लोगों को दोषी करार दिया था और 1 जुलाई को फैसला सुनाया था। कोर्ट ने जीवेश मिश्रा को अपराधी परिवीक्षा अधिनियम के तहत राहत देते हुए 7 हजार रूपये का अर्थदंड लगाते हुए सदाचार बनाये रखने की शर्त पर छोड़ दिया था।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-    लोक शिकायत निवारण उपभोक्ताओं के लिए रामबाण, अब तक 17 लाख…

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe