रांची: जेपीएससी के माध्यम से वर्ष 2020, 2021 और 2023 में नियुक्त 143 डॉक्टरों की सेवा तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी है। यह फैसला मुख्यमंत्री की सहमति और जांच रिपोर्ट के आधार पर लिया गया है। सोमवार को विभाग ने इस संबंध में आधिकारिक अधिसूचना जारी की।
गैर-शैक्षणिक व विशेषज्ञ चिकित्सकों पर गिरी गाज
सेवा समाप्त किए गए चिकित्सकों में गैर-शैक्षणिक चिकित्सा पदाधिकारी और विशेषज्ञ डॉक्टर शामिल हैं, जिनकी नियुक्ति राज्य के विभिन्न सदर अस्पतालों, सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) और पीएचसी (प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र) में की गई थी।
किस विज्ञापन के तहत कितनी नियुक्तियां रद्द हुईं:
विज्ञापन संख्या 02/2020 – 49 डॉक्टर
विज्ञापन संख्या 07/2021 – 24 डॉक्टर
विज्ञापन संख्या 19/2023 – 13 डॉक्टर
विज्ञापन संख्या 03/2023 (विशेषज्ञ डॉक्टर) – 57 डॉक्टर
रिकॉर्ड में भरे पद, लेकिन अस्पतालों में संकट
इन चिकित्सकों की नियुक्ति के बाद सरकारी रिकॉर्ड में पद भरे हुए दिख रहे थे, लेकिन वास्तविक रूप से स्वास्थ्य सेवाएं बाधित हो रही थीं। सरकार को शिकायतें मिल रही थीं कि कई डॉक्टर ड्यूटी पर नहीं रहते, जिससे मरीजों को इलाज में कठिनाई हो रही थी।
नई नियुक्ति की तैयारी, जल्द निकलेगा विज्ञापन
अब स्वास्थ्य विभाग ने 143 पदों को रिक्त घोषित कर दिया है। इसके साथ ही इन पदों के अलावा अन्य रिक्तियों के लिए नया विज्ञापन जल्द जारी किया जाएगा। विभाग का मानना है कि इससे स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा और राज्य के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में चिकित्सकीय सुविधा मजबूत की जा सकेगी।
Highlights