Friday, July 18, 2025

Related Posts

ऑनलाइन ठगी का शिकार हुईं अर्चना पूरन सिंह, ऐसे लगा चूना

[iprd_ads count="2"]

Desk. देशभर में बढ़ते ऑनलाइन ठगी के मामलों ने अब मनोरंजन जगत को भी अपनी चपेट में ले लिया है। हाल ही में जानी-मानी अभिनेत्री और टीवी पर्सनालिटी अर्चना पूरन सिंह ने अपने साथ हुई ऑनलाइन धोखाधड़ी का खुलासा किया है। अर्चना पूरन सिंह इन दिनों अपने पति परमीत सेठी और बेटों आर्यमन व आयुष्मान के साथ दुबई में छुट्टियां मना रही हैं। हाल ही में शेयर किए गए एक व्लॉग में उन्होंने बताया कि वो परिवार संग स्काईडाइविंग का प्लान बना रही थीं।

ऑनलाइन ठगी का शिकार हुईं अभिनेत्री

अर्चना ने बताया, “हमने iFly Dubai में तीन स्लॉट्स बुक किए थे और ऑनलाइन पेमेंट भी कर दिया था। लेकिन जब हम वहां पहुंचे तो मौजूद महिला ने कहा कि हमारी कोई बुकिंग ही नहीं है। तब हमें समझ आया कि हमने फर्जी वेबसाइट से टिकट बुक कर ली थी। हमारे साथ ठगी हो गई।”

वेबसाइट हो चुकी है गायब

अर्चना ने आगे कहा कि उन्हें दुबई जैसे सख्त नियमों वाले देश में इस तरह के स्कैम की उम्मीद नहीं थी। उन्होंने बताया कि वेबसाइट अब पूरी तरह से गायब हो चुकी है। हालांकि, उन्होंने ठगी की सटीक रकम का खुलासा नहीं किया, लेकिन कहा कि टिकट बहुत महंगे थे और उन्होंने कुछ भुगतान कैश में भी किया था।

सबा इब्राहिम के पति भी हुए स्कैम का शिकार

इससे पहले सबा इब्राहिम ने भी अपने व्लॉग में बताया था कि उनके पति एक ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गए। उन्होंने डिटेल्स शेयर करते हुए लोगों को सतर्क रहने की अपील की थी।