Friday, July 18, 2025

Related Posts

झारखंड के वृद्धा, विधवा और दिव्यांग पेंशनधारियों को एक साथ मिलेंगे तीन माह की पेंशन, अगले सप्ताह तक राशि जारी होने की संभावना

[iprd_ads count="2"]

रांची: झारखंड राज्य के लाखों वृद्ध, विधवा और दिव्यांग पेंशनधारियों के लिए राहतभरी खबर है। सामाजिक सुरक्षा निदेशालय ने पेंशन भुगतान की प्रक्रिया तेज कर दी है। अगले सप्ताह तक लाभुकों को अप्रैल से जून 2025 तक की तीन माह की पेंशन एक साथ मिल जाएगी। प्रत्येक पेंशनधारी को कुल 3000 रुपये की राशि दी जाएगी।

11.75 लाख से अधिक लाभुकों को होगा सीधा लाभ

राज्य में कुल 11,75,646 पेंशनधारी लाभान्वित होंगे। इनमें से:

  • 8,99,076 वृद्धा पेंशनधारी

  • 2,51,173 विधवा पेंशनधारी

  • 25,397 दिव्यांग पेंशनधारी शामिल हैं।

पेंशन भुगतान अप्रैल 2025 से लंबित था, जिसे अब जुलाई के अंत तक निपटाने की योजना है।

केंद्र और राज्य सरकार की संयुक्त पहल

यह योजना केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संयुक्त रूप से संचालित की जाती है। केंद्र सरकार ने 119 करोड़ रुपये की राशि पहले ही उपलब्ध करा दी है। पेंशन राशि के वितरण में राज्य सरकार भी अपनी हिस्सेदारी वहन करती है।

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन योजना के अंतर्गत बीपीएल श्रेणी के 60 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजनों को प्रति माह 1000 रुपये पेंशन मिलती है, जिसमें से 200 रुपये केंद्र और 800 रुपये राज्य सरकार वहन करती है। 80 वर्ष से अधिक आयु के लाभुकों को केंद्र सरकार 500 रुपये की अतिरिक्त पेंशन देती है।