Desk. राजद प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने खुद के खिलाफ चल रहे लैंड फॉर जॉब्स घोटाला मामले में दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। हाईकोर्ट ने ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था, जिसके खिलाफ अब लालू यादव ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट की बेंच 18 जुलाई 2025 को सुनवाई कर सकती है।
क्या है लैंड फॉर जॉब्स घोटाला?
यह मामला साल 2004 से 2009 के बीच का है, जब लालू प्रसाद यादव रेल मंत्री थे। सीबीआई की चार्जशीट के अनुसार, इस दौरान जबलपुर स्थित पश्चिम मध्य रेलवे जोन में ग्रुप डी पदों पर नियुक्तियों के बदले जमीन ली गई, जो लालू यादव के परिवार या उनसे जुड़े लोगों के नाम ट्रांसफर की गई थी।
दिल्ली हाईकोर्ट में दायर याचिका पर क्या हुआ?
लालू यादव ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर कर 2022, 2023 और 2024 में दर्ज FIR और चार्जशीट को रद्द करने की मांग की थी। हालांकि, हाईकोर्ट ने 29 मई को यह कहते हुए ट्रायल पर रोक लगाने से इनकार कर दिया कि इसके लिए कोई ठोस आधार नहीं है।
Highlights