Tuesday, September 9, 2025

Related Posts

Simdega: खेत जुताई के दौरान वज्रपात से दो लोगों की मौत, एक घायल

Simdega: जलडेगा थाना क्षेत्र के लोम्बोई बांडीसेमर गांव में खेत में जुताई के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दो चचेरे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों की पहचान सुरेश गोंड (पिता- बलधर गोंड) और राजकिशोर गोंड (पिता- चंद्रभान गोंड) के रूप में हुई है। घायल व्यक्ति का नाम रमेश साय बताया गया है।

Simdega: खेत में जुताई के दौरान वज्रपात

जानकारी के अनुसार, सुरेश गोंड ने अपने चचेरे भाई राजकिशोर गोंड से खेत बंधक लिया था। खेत की जुताई के लिए टिनगीना गांव से एक ट्रैक्टर भाड़े पर मंगाया गया था, जिसे राजकिशोर चला रहा था। बारिश तेज होने पर तीनों सुरेश, राजकिशोर और ट्रैक्टर मालिक रमेश साय खेत में काम रोककर सुरक्षित स्थान की ओर जा रहे थे। इसी दौरान खेत की मेड़ पर अचानक वज्रपात हुआ। सुरेश और राजकिशोर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रमेश साय गंभीर रूप से झुलस गए।

Simdega: पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा शव

घायल रमेश साय ने मदद के लिए चिल्लाया, जिसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने शवों को बाहर निकाला और जलडेगा थाना को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिमडेगा सदर अस्पताल भेजा गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। घायल रमेश साय को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe