Friday, July 18, 2025

Related Posts

पूर्व सरपंच की गला रेतकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

[iprd_ads count="2"]

गयाजी : गयाजी में एक बुजुर्ग की गला रेतकर हत्या कर दिया गया। काफी देर तक तड़पने के बाद उसकी मौत हो गई। मामला गयाजी के कोठी थाना क्षेत्र के तेलवारी गांव का है। जहां बुजुर्ग जगदीश साह अपने घर के बाहर बरामदे में सोए हुए थे। तभी कुछ अज्ञात अपराधियों ने सोये अवस्था में बुजुर्ग की तेज धारदार हथियार से वार कर दिया। जहां काफी देर तक बुजुर्ग व्यक्ति छटपटाता रहा। घटना गुरुवार की रात करीब डेढ़ बजे की बताई जाती है। वहीं पुलिस करीब पांच से छह घंटे के बाद घटनास्थल पर पहुंची। जबकि थाना महज सौ मीटर की दूरी पर था। इसके कारण ग्रामीणों और परिजनों में काफी आक्रोश भी व्याप्त था।

पूर्व सरपंच की गला रेतकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

मृतक बुजुर्ग जगदीश साह पूर्व में सरपंच रह चुका है

आपको बता दें कि बुजुर्ग जगदीश साह पूर्व में सरपंच रह चुका है। मृतक के पोते शिवनंदन ने बताया कि दादा घर के बाहर चौकी पर सो रहे थे। पास में उनका ऑटो खड़ा था। जिसकी वह निगरानी भी करते थे। रात में अचानक उनके कहराने की आवाज सुनकर घर से बाहर निकले। चौकी से 100 मीटर दूरी वह खून से लथपथ पड़े थे। गला कटने से ब्लिडिंग ज्यादा होने के कारण तड़प-तड़प कर उसकी मौत हो गई। उसने बताया कि किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी किसने मारा यह जांच का विषय है।

यह भी पढ़े : बैंक लूट मामले में एक अपराधी गिरफ्तार, तीन हथियार बरामद…

आशीष कुमार की रिपोर्ट