मोकामा : मोकामा प्रखंड की मरांची मुसहरी में दूषित जलजमाव से लोगों को नारकीय जीवन जीने पर मजबूर होना पड़ रहा है। इस टोले की नालियों की महीनों से साफ-सफाई नहीं होने से गंदा पानी गलियों और घरों में तांडव मचा रहा है। पंचायत के वार्ड नंबर-6 में सड़क किनारे महादलित परिवारों में महामारी फैलने की आशंका से दहशत पैदा हो गया है। लोगों ने महादलित टोले की घोर उपेक्षा का आरोप लगाया है। दूसरी ओर मोकामा बीडीओ ने भी लोगों की इस गंभीर समस्या का अवलोकन कर तत्काल नालियों की उड़ाही और गलियों की सफाई का आदेश दिया है।
यह भी पढ़े : भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ पांच महिला तस्कर गिरफ्तार…
विकाश कुमार की रिपोर्ट