सासाराम : सासाराम जिले के दरिगांव थाना क्षेत्र के करसेरूआ के पास सूर्यपुरा की महिला अंचलाधिकारी के साथ दुर्व्यवहार किया गया है। साथ ही लूटपाट व धक्का-मुक्की किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जाता है कि सूर्यपूरा की महिला अधिकारी गोल्डी कुमारी सासाराम के रहने वाले अपनी एक मित्र सारण के रिवीलगंज के सीओ कौशल कुमार के साथ कैमूर पहाड़ी पर गीता घाट वॉटरफॉल की और गई हुई थी।
कुछ लफंगों ने अपनी निजी कार से जा रही महिला अंचलाधिकारी के साथ अपशब्द का प्रयोग किया
आपको बता दें कि इसी दौरान आसपास के ही कुछ लफंगों ने अपनी निजी कार से जा रही महिला अंचलाधिकारी के साथ अपशब्द का प्रयोग किया। विरोध करने पर सात आठ की संख्या में लफंगे एकत्र हो गए और महिला अधिकारी की गाड़ी पर हमला कर दिया। यहां तक की गाड़ी के शीशे पर मुक्का से प्रहार किया जाने लगा। साथ ही सड़क के आगे बाइक गिराकर रास्ता रोक दिया गया। थोड़ी देर के लिए महिला अंचलाधिकारी घबरा गई। इस दौरान बदमाशों ने सीओ का मोबाइल और बैग आदि भी छीन लिया।
यह भी देखें :
महिला अंचलाधिकारी के सहयोगी मित्र व चालक के साथ की गई मारपीट
बताया जाता है कि इस दौरान उनके सहयोगी मित्र और चालक के साथ भी मारपीट की गई। सूर्यपुरा के अंचलाधिकारी ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। वही इस संबंध में जो केस दर्ज किया गया है उसमें छह लोगों को आरोपी बनाया गया है। वहीं अंचलाधिकारी से छिना गया मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है। बता दें कि कैमूर पहाड़ी पर इन दिनों पर्यटन के लिए काफी लोग जा रहे हैं और जिस तरह से यह वारदात हुई है। इसके बाद लोगों की चिंता बढ़ गई है। जब एक महिला अधिकारी के साथ लफंगे इस तरह की बद्सलूकी कर सकते हैं तो आम पर्यटकों के साथ समस्या बढ़ सकती है।
यह भी पढ़े : मारपीट के दौरान हुई हत्या मामले में पिता-पुत्र गिरफ्तार…
सलाउद्दीन की रिपोर्ट
Highlights