Monday, July 21, 2025

Related Posts

संदिग्ध अवस्था में पइन किनारे मिला मोटर मिस्त्री का शव, जांच में जुटी पुलिस

[iprd_ads count="2"]

नवादा : नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र के लेंगुरा पंचायत अंतर्गत कर्बला के आगे चरित्र मोड़ स्थित पइन के नजदीक रविवार की सुबह एक युवक के शव मिलने से आसपास के क्षेत्रों में सनसनी मच गई। मृतक की पहचान दरियापुर गांव निवासी संतोष कुमार सिंह के 22 वर्षीय पुत्र संजय कुमार सिंह उर्फ छोटी के रूप में हुई है। मृतक तारगीर गांव में लक्की इलेक्ट्रिक नामक दुकान खोलकर मोटर आदि बनाने का काम करता था। बीते शनिवार को दुकान बंद करके घर नहीं पहुंचा था, जिसके कारण परिजन बीते रात्रि से ही परेशान थे। इसी दौरान रविवार की सुबह बिजवन के ग्रामीणों द्वारा मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी गई। परिजन घटनास्थल पर पहुंचे एवं स्थानीय थाना को फोन के माध्यम से सूचना दिया गया।

संदिग्ध अवस्था में पइन किनारे मिला मोटर मिस्त्री का शव, जांच में जुटी पुलिस

घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस के कई अलाधिकारी, जांच में जुटे

वहीं सूचना के बाद घटनास्थल पर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार एवं एएसआई अमित कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे। वहीं परिजनों द्वारा हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर मांग करते रहे। इस दौरान एसडीपीओ गुलशन भी घटनास्थल पर पहुंच परिजनों को समझाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने का आग्रह किया। एसडीपीओ द्वारा मिले आश्वासन के बाद परिजन शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस को सुपुर्द कर दी। वहीं घटना के बाद मृतक की मां, बहन और भाई समेत अन्य परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल था।

घर को संभालने वाले युवक की हत्या से परिजन बेहाल

मृतक मोटर आदि का बेहतर मिस्त्री बताया जा रहा है एवं आसपास के गांव के काफी लोग अपने खेतों में उपयोग किए जाने वाले खराब मोटर आदि को बनवाते थे। मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था। मृतक के पिता और बड़े भाई किसान हैं। घर में दो बहन की शादी एवं मंझले भाई की पढ़ाई की भी जिम्मेदारी मृतक पर ही था। मृतक का स्वभाव काफी मिलनसार बताया जा रहा है और अपने व्यवहार के कारण आसपास के गांवों के किसान से अधिक जुड़ाव था।

परिजनों ने कहा साजिश कर हुई है हत्या

मृतक के दादा सुरेश सिंह ने बताया कि प्रत्येक दिन दुकान बंद करके मृतक संजय कुमार अपने घर आठ बजे तक आ जाया करता था। वहीं कभी कभार काम ज्यादा रहने के कारण थोड़ा बहुत देरी भी होता था। बीते शनिवार की रात्रि 9:45 बजे तक परिजनों से बातचीत हुई तो मृतक ने बताया कि 15 मिनट में वह घर आ जाएगा। किंतु 10:30 बजे तक मृतक घर नहीं पहुंचा तो परिजन फिर कॉल करने लगे। मोबाइल पर लगातार रिंग होने के बावजूद जब फोन नहीं उठने लगा एवं 11:30 बजे मोबाइल बंद हो गया। परिजन परेशान होकर काफी खोजबीन किए किंतु कुछ भी पता नहीं चल पाया। वहीं सुबह मृतक के बारे में स्थानीय लोगों से सूचना मिली। उन्होंने कहा कि मृतक के शव के समीप से मोबाइल चालू पाया गया। शरीर पर चोट के निशान भी है, कान और नाक में भी खून दिखाई दे रहा है। टीशर्ट उल्टा कर पहनाया गया है। आसपास कहीं भी चप्पल तक दिखाई नहीं दे रहा है। परिजनों ने यकीन के साथ कहा कि कुछ लोगों ने मिलकर साजिश के तहत इसकी हत्या की है।

22 दिनों पूर्व मृतक के गांव में हुआ था मीटिंग

बीते 22 दिनों पूर्व मृतक के गांव दरियापुर में लड़का लड़की के मामले को लेकर तारगीर के कुछ लोगों के साथ मीटिंग हुआ था। बताया जाता है कि मृतक अपने साथ एक हेल्पर को काम पर रखे हुए था, जो गांव के किसी युवती के साथ छेड़छाड़ किया था। हेल्पर को दुकान से हटा भी दिया गया था, किंतु वहां के लोग मृतक पर दुकान हटाने का दवाब बनाया जा रहा था। मृतक द्वारा मीटिंग में कहा गया था कि बरसात में कमाने का समय है, इसलिए वो तीन महीनों में तारगीर गांव से दुकान को हटा लेगा। मीटिंग में ठंडा पहुंचाने गए दरियापुर के बादल कुमार ने बताया कि तारगीर गांव के चार-पांच युवकों द्वारा मृतक को विभिन्न प्रकार की धमकियां भी दी गई थी।

संदिग्ध अवस्था में पइन किनारे मिला मोटर मिस्त्री का शव, जांच में जुटी पुलिस

दुकान मालिक ने कहा हमने दुकान खाली करने को नहीं बोला

दुकान मालिक श्यामदेव सिंह ने बताया कि मृतक संजय कुमार सिंह का व्यवहार काफी सरल था। बीते दो माह पूर्व उनके दुकान में वह मोटर आदि बनाया करता था। उन्हें समय से किराया भी मिल रहा था। साथ ही उन्होंने कहा कि दुकान के समीप कोई मामला नहीं हुआ है, इससे पहले वे थोड़ी दूर पर दुकान किए हुए थे। इसके अलावे उन्हें कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने मोटर मिस्त्री के मरने की घटना पर शोक भी व्यक्त किया।

स्थानीय नेताओं ने कठोर कार्रवाई की मांग की

भाजपा जिला उपाध्यक्ष सह नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि प्रमोद कुमार एवं भाजपा के अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष विमल राजवंशी ने घटनास्थल पर पहुंच परिजनों को सांत्वना दिया। साथ ही परिजनों को ढांढ़स बंधाते हुए पुलिस कार्रवाई में परिजनों को सहायता करने का आग्रह किया। नेताओं ने कहा कि घटना काफी हृदयविकारक है। पुलिस से पीड़ित परिजनों को जल्द न्याय दिलाने की बात कही। साथ ही कहा कि दोषियों को स्पीड ट्रायल कर जल्द सजा मिलनी चाहिए।

यह भी देखें :

क्या कहते हैं पुलिस पदाधिकारी

इस बाबत एसडीपीओ गुलशन कुमार ने बताया कि रजौली पुलिस को सुबह एक युवक के शव को लेकर सूचना मिली। सूचना के आलोक में पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है। युवक के संदेहास्पद मृत्यु पर एफएसएल टीम एवं तकनीकी टीम को सूचना देकर बुलवाया जा रहा है। परिजनों से बातचीत कर घटना के कारणों को जानने का प्रयास किया जा रहा है। शव के पोस्टमार्टम के बाद मृत्यु के कारणों का पता चल सकेगा। एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस हर बिंदु पर गहनता से जांच कर रही है। वहीं पीड़ित परिजनों द्वारा लिखित आवेदन दिए जाने पर अग्रतर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया गया है – थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर

वहीं थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया गया है। पीड़ित परिजनों द्वारा युवक की हत्या की बात बताई जा रही है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा। थानाध्यक्ष ने कहा कि मृतक के परिजनों द्वारा लिखित आवेदन नहीं प्राप्त हुआ है।

यह भी पढ़े : आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत, परिजनों में मचा कोहराम…

अनिल कुमार की रिपोर्ट