पूर्वी चंपारण: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपने स्तर से लोगों को अपने पक्ष में मतदाताओं को एकजुट करने के लिए लगातार लगी हुई है। विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार में NDA की सरकार ने भी ने कई मास्टरस्ट्रोक फैसले लिए हैं। अभी हाल ही में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में 125 यूनिट बिजली मुफ्त किया है एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि भी 400 रुपए से बढ़ा कर 1100 रुपए कर दिया। इन्हीं मुद्दों को लेकर रविवार को पूर्वी चंपारण के जिला मुख्यालय मोतिहारी में जिला जदयू की तरफ से एक प्रेसवार्ता आयोजित की गई।
प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए जदयू जिलाध्यक्ष मंजु देवी ने कहा कि लालू राज में लोग 15 वर्षों तक अंधेरे में रहने को मजबूर थे। राज्य में जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई वाली NDA सरकार आई तब हर गली मुहल्ले समेत घरों तक बिजली की तार भी पहुंची और बिजली भी पहुंची। आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 125 यूनिट बिजली मुफ्त कर दी है जिससे कई परिवारों को 100 प्रतिशत मुफ्त बिजली का लाभ मिलेगा।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि भी 400 रुपए से बढ़ा कर 1100 रुपए कर दिया है। यह योजना भी वृद्धजनों, विधवा एवं दिव्यांगजनों के लिए काफी लाभदायक है। लोगों की अब भी राज्य में NDA सरकार की ही मांग है और पूरे बिहार के लोग NDA के पक्ष में मतदान के लिए एकजुट हो कर मन बना चुके हैं।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- शिवसेना हिंदी का विरोधी नहीं, पटना में शिवसेना की प्रेसवार्ता के दौरान…
मोतिहारी से सोहराब आलम की रिपोर्ट