Patna– नीतीश कुमार तो मना कर ही रहे हैं, तब भी लोग नकली दारु बना कर पी रहे हैं, लोग पीते ही हैं मरने ही के लिए, लोग मरेंगे तब ही तो जगह खाली होगी. इसी प्रकार पीकर मरते रहे तो जनसंख्या अपने आप कम हो जाएगी और यह अच्छा ही रहेगा. यह बयान गांव के चौपाल पर बैठे किसी व्यक्ति की नहीं होकर सुशासन बाबू नीतीश कुमार के एक विधायक गोपाल मंडल की है.
याद रहे कि यह वही गोपाल मंडल हो जो तेजस राजधानी एक्सप्रेस में शराब पीकर अंडरवीयर में घूमते नज़र आये थे. उन पर यात्रियों के साथ मारपीट और गाली गलौज करने का आरोप लगा था और प्राथमिकी भी दर्ज हुई थी.
यह वही गोपाल मंडल है जिन्होने भागलपुर के भाजपा जिलाध्यक्ष रोहित पांडेय को साफ-साफ कहा था कि हमसे बात नहीं कीजिएगा तो क्या लकड़नाना से कीजिएगा.
यह वही गोपाल मंडल है जिन्होने सावन माह की पहली सोमवारी पर कोरोना गाइडालाइन का उल्लंघन करते हुए भागलपुर के बूढ़ानाथ मंदिर पहुंच गए थें, लेकिन कोरोना गाइडालाइन के कारण बंद मंदिर के गेट पर जमकर हंगामा किया और विधायकी का रौब दिखलाया.
यह वही गोपाल मंडल है जिन्होने कोरोना के कारण नवगछिया बाजार को सील किए जाने पर अपने हाथों से बैरेकेडिंग तोड़ अपनी गाड़ी निकाली थी. गोपाल मंडल की चर्चा हमेशा उनके अजूबे कारनामे और विवादों के कारण ही होता रहा है. ताजा बयान भी उसी का एक अदना सा उदाहरण है.
रिपोर्ट-शक्ति
