भागलपुर: सावन का पवित्र महीना शुरू होने के बाद पूरे देश में श्रावणी मेला चल रहा है। बिहार के भागलपुर जिलांतर्गत सुल्तानगंज में सावन का महीना शुरू होने के साथ ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटने लगी है। प्रतिदिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु सुल्तानगंज अजगैबीनाथ धाम पहुंच रहे हैं और गंगा स्नान करने के बाद देवघर की यात्रा प्रारंभ कर रहे हैं। इसी बीच गुरुवार को अजगैबीनाथ गंगा घाट पर श्रद्धा का ऐसा ही अद्भुत दृश्य देखने को मिला। पश्चिम बंगाल के शिवभक्तों की एक टोली करीब 100 किलो वजनी बजरंगबली की आकृति वाला विशाल कांवड़ लेकर घाट पर पहुंची।
यह भी पढ़ें – बिहार की सरकार है अहंकारी, NSUI के मार्च के दौरान लाठीचार्ज पर पप्पू-कन्हैया ने कहा
यह कांवड़ न केवल अपने वजन को लेकर, बल्कि अपनी भव्यता और विशिष्टता के कारण भी श्रद्धालुओं के बीच आकर्षण का केंद्र बन गया है। करीब 20 लोगों की टीम ने 15 दिनों की कड़ी मेहनत से इस विशेष कांवड़ को तैयार किया है। कांवड़ में भगवान हनुमान की प्रतिमा, रंग-बिरंगे सजावटी कपड़े और आकर्षक विद्युत सज्जा ने घाट की रौनक बढ़ा दी है। श्रद्धालुओं का कहना है कि ऐसे कांवड़ न केवल भक्ति का प्रतीक हैं, बल्कि यह दिखाते हैं कि सच्ची आस्था के आगे कोई भार भारी नहीं होता।सुल्तानगंज में कांवर यात्रा के दौरान इस तरह के विशेष कांवर हर साल श्रद्धा और भक्ति की नई मिसाल पेश करते हैं।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- महिला ने खा ली पति की जीभ फिर…, लोगों ने कहा…
भागलपुर से राजीव ठाकुर की रिपोर्ट