नवादा : खबर नवादा से है जहां शुक्रवार की बीती रात्रि हथियारबंद आधा दर्जन अपराधियों ने व्यससायी से लूटपाट का कोशिश किया। इस दरम्यान कई राउंड फायरिंग भी किया। गोलीबारी में व्यवसायी जख्मी भी हो गए। घटना जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के दरबार चौक स्थित एक बालाजी सेल्स हार्डवेर एवं इलेक्ट्रिक दुकान पर शनिवार की रात्रि हुई है।
6 हथियारबंद अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम
वहीं दुकान के प्रोपराइटर नीरज प्रकाश लाल ने बताया कि उजला और लाल काला कलर के दो अपाची बाइक से छह हथियारबंद युवकों ने रात्रि में पहुंचा। पहले तो स्विच लेने का बहाना बनाकर दुकान खुलवाना चाहा, लेकिन हमने उनकी मंशा को भापते हुए बोला स्विच का नमूना लाओ तब निकालकर देंगे। इतने में वह बकझक करना चाहा और अचानक पिस्तौल सटा दिया, फिर फायरिंग करते हुए सीधा भाग निकले।
यह भी देखें :
फायरिंग के बाद गोली मेरे सिर से सटकर निकल गया और मैं जख्मी हो गया – जख्मी व्यापारी
उन्होंने कहा कि फायरिंग के बाद गोली मेरे सिर से सटकर निकल गया और मैं जख्मी हो गया। इसके बाद हमने स्थानीय हिसुआ थाना को फोनकर सूचना दिया तो पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर पूंछताछ किया। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। इस घटना के बाद व्यवसायियों में भय व्याप्त है। वहीं व्यापारियों ने कहा कि अपराधी इतने बेलगाम है कि घटना का अंजाम देकर सीधा निकल जाते हैं।
यह भी पढ़े : गोपालगंज पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, एक को पैर में लगी गोली…
अनिल कुमार की रिपोर्ट
Highlights