पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर अपनी टीम तैयार कर ली है। लालू यादव 13वीं बार पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद अपनी टीम तैयार कर लिया है। लेकिन सबसे बड़ी बात है कि इस टीम में महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी यादव को जगह नहीं दी गई है।
राजद सुप्रीमो लालू यादव ने पार्टी में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, महबूब अली कैसर और उदय नारायण चौधरी को उपाध्यक्ष बनाया है। इसके साथ ही अब्दुल बारी सिद्दीकी को प्रधान महासचिव, सुनील कुमार सिंह को कोषाध्यक्ष बनाया है। राजद सुप्रीमो लालू यादव ने जय प्रकाश नारायण यादव, पूर्व विधायक डॉ नीलालोहित दास, भोला यादव, विधायक ललित कुमार यादव, विधायक कुमार सर्वजीत, एमएलसी सैयद फैसल अली, अभय कुमार सिंह, सुखदेव पासवान, सुशीला मोराले, केरल की अनु चकु, अलख निरंजन उर्फ़ बिनु यादव और रेणु कुशवाहा को महासचिव बनाया है।
यह भी पढ़ें – CM ने पुनौराधाम में जानकी मंदिर निर्माण की तैयारी का लिया जायजा, इस दिन गृह मंत्री करेंगे शिलान्यास…
लालू यादव ने इसके साथ ही यदुवंश कुमार यादव, डॉ लाल रत्नाकर, विधायक भरत भूषण मंडल, एमएलसी कार्तिकेय कुमार सिंह, मधेपुरा के विजय वर्मा, दिल्ली के संतोष कुमार जायसवाल, मुजफ्फरपुर के संजय ठाकुर, पूर्व विधायक राजेंद्र राम, पूर्व विधायक स्वीटी सीमा हेंब्रम, विधायक सुरेंद्र राम को पार्टी का सचिव बनाया है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें– BAU के आठवें दीक्षांत समारोह में पहुंचे राज्यपाल, कहा ‘लगातार हासिल कर रहा नई उपलब्धियां…’
पटना से विवेक रंजन पांडेय की रिपोर्ट