Saturday, August 2, 2025

Related Posts

मीट दुकान में मिलता था ये प्रतिबंधित सामान, पुलिस ने 3 को दबोचा….

पूर्वी चंपारण: बिहार में अवैध शराब कारोबार के विरुद्ध मोतिहारी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने तुरकौलिया थाना क्षेत्र के झाकिया चौक स्थित दो मीट की दुकान में छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब और बियर बरामद की है। इस दौरान पुलिस ने तीन शराब कारोबारियों को भी गिरफ्तार किया है। मामले में तुरकौलिया थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर रौशन मीट हाउस और चौधरी मीट हाउस में छापेमारी कर भारी मात्रा में देशी विदेशी शराब के साथ ही बियर बरामद की गई। इस दौरान तीन शराब कारोबारी को भी गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें – निशांत आ चुके हैं राजनीति में! तेज प्रताप ने चुनाव लड़ने के मामले में कहा ‘मैं…’

उन्होंने बताया कि रौशन मीट हाउस से 25.9 लीटर विदेशी शराब और 3 लीटर देशी शराब बरामद हुई। वहां से दो शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया। चौधरी मीट हाउस से 20 लीटर देसी चुलाई शराब मिली और एक शराब कारोबारी को पकड़ा गया। एसपी स्वर्ण प्रभात के आदेश पर दोनों दुकानों को मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में सील कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि शराब तस्करों के खिलाफ यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। अवैध कारोबार में शामिल किसी को भी छोड़ा नहीं जाएगा।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-  लालू की टीम में राबड़ी, जगदानंद सिंह को मिली बड़ी जिम्मेवारी, तेजस्वी यादव…

मोतिहारी से सोहराब आलम की रिपोर्ट

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe