पूर्वी चंपारण: पूर्वी चंपारण के छतौनी थाना क्षेत्र के बरियारपुर के वार्ड संख्या 44 में एक युवक संटू कुमार की हत्या मामले में पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस पूछताछ में जो सच सामने आई उसके बाद तो आपके भी होश उड़ जायेंगे। पुलिस पूछताछ में पता चला कि मृतक की मां का पड़ोसी नितेश पासवान के साथ प्रेम प्रसंग था जिसका वह अक्सर विरोध करता था।
यह भी पढ़ें – आरक्षण वर्गीकरण में नीतीश पीछे हटे, मांझी ने कहा ‘राज्य की सरकार…’
उसने अपनी मां को पड़ोसी नितेश पासवान के साथ आपत्तिजनक हालत में भी देख लिया था जिसके बाद उसके प्रेमी ने रास्ते से हटाने के लिए गला दबा कर उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई। बताया जा रहा है कि नितेश पासवान ने मृतक की मां के साथ मिल कर ही उसकी हत्या की है। फ़िलहाल पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और मामले की जांच कर रही है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- BJP सांसद मनोज तिवारी ने गृह मंत्री को लिखा पत्र, बिहार के इस विभूति के लिए की विशेष मांग…
मोतिहारी से सोहराब आलम की रिपोर्ट