गयाजी: शहर के केपी रोड स्थित भदानी कोल्ड स्टोर के सामने चाय दुकानदार राजेश कुमार व उसके परिवार पर मुहल्ले के दबंगों ने जानलेवा हमला कर दिया। आरोप है कि ढोलकिया गली निवासी राम जी नामक दबंग व उसके साथी दुकान खोलने से नाराज़ होकर इस वारदात को अंजाम दिया है। हमलावरों रात के समय घटना को अंजाम दिया है। घटना शाम करीब सात बजे की है। चाय दुकानदार राजेश कुमार, उसका छोटा भाई शिबू कुमार, भतीजा निकुंज कुमार व अभिषेक कुमार दुकान पर मौजूद थे।
तभी आरोपी राम जी अपने गुर्गों के साथ पहुंचा और रिवॉल्वर लहराते हुए सबको पीटना शुरू कर दिया। मारपीट में निकुंज कुमार को सिर में गंभीर चोट लगी है। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। उसे फिलहाल महाबोधि अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाज चल रहा है। पीड़ित राजेश कुमार ने बताया कि आरोपी पिछले कई दिनों से धमकी दे रहा था कि दुकान मत खोलो। वरना अंजाम भुगतना पड़ेगा। लेकिन जब हमने विरोध किया और रंगदारी के खिलाफ खड़े होने की हिम्मत जुताई तो अपराधियों ने यह हमला बोला।
यह भी पढ़ें – बिहार आईडिया फेस्टिवल में उद्यमियों ने छात्रों को दिए सफल होने के मंत्र, डीएम ने…
हमला इतना भयानक था कि चाय दुकान का सारा सामान तोड़ दिया गया और अभिषेक कुमार को रिवॉल्वर के बट से मार कर जख्मी कर दिया गया। पूरी घटना पास की एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। घटना के बाद पूरा परिवार डरा-सहमा है और प्रशासन से सुरक्षा की मांग कर रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि राम जी लंबे समय से इलाके में दहशत फैला रहा है, लेकिन उस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है। मामले में डीएसपी टाऊन सरोज कुमार शाह ने बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है सीसीटीवी फुटेज के आधर पर बाकी लोगों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- हरियाणा से आ रहे पिकअप को जब मद्य निषेध की टीम ने रोका तो…
गया से आशीष कुमार की रिपोर्ट