गयाजी: आगामी 3 अगस्त 2025 को गयाजी के धर्म सभा भवन के सभागार में चौरसिया कल्याण समिति की ओर से से चौरसिया सम्मेलन सह नाग पंचमी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस आशय की जानकारी चौरसिया कल्याण समिति के अध्यक्ष अनुज कुमार चौरसिया, सचिव शशि कुमार चौरसिया, प्रमंडलीय अध्यक्ष मनोहर प्रसाद चौरसिया, युवा जिला अध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार चौरसिया, वरिष्ठ सदस्य डॉक्टर अनुपम चौरसिया, महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष रिंकी चौरसिया, सुलेखा चौधरी व अन्य ने प्रेस वार्ता में दी।
यह भी पढ़ें – चाय दुकान खोलने से नाराज दबंगों ने परिवार पर कर दिया जानलेवा हमला…
वक्ताओं ने बताया कि सम्मेलन में पूरे मगध प्रमंडल से हजारों की संख्या में समाज की महिला पुरुष शामिल होंगे। कार्यक्रम के तहत सुबह 9:00 बजे शहर में विशाल जुलूस निकाला जाएगा। कार्यक्रम में गयाजी शहर के मेयर वीरेंद्र पासवान, पूर्व डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव व अन्य मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा में 70% से अधिक अंक लाने वाले समाज के छात्र-छात्राओं को समिति की ओर से पुरस्कार भी दिया जाएगा। कार्यक्रम का समापन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संपन्न होगी।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- बिहार आईडिया फेस्टिवल में उद्यमियों ने छात्रों को दिए सफल होने के मंत्र, डीएम ने…
गया से आशीष कुमार की रिपोर्ट