Saturday, September 27, 2025

Related Posts

रोहतास में अपराधियों का तांडव, आपसी रंजिश में व्यक्ति की गोली मारकर हत्या

सासाराम : रोहतास जिले में इन दिनों अपराधियों के हौसले सातवें आसमान पर हैं। मंगलवार की देर शाम जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो लोगों को गोली मार दी गई। इन घटनाओं से जिले में सनसनी फैल गई है। एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल व्यक्ति अस्पताल में भर्ती है और उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जयपुर की घटना है। मृतक का नाम विक्रमा सिंह था।

Goal 7 Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

चेहरे पर गमछा बांधकर एक व्यक्ति विक्रमा के घर पहुंचा व दरवाजे पर गोली मार दी

बताया जाता है कि चेहरे पर गमछा बांधकर एक व्यक्ति विक्रमा सिंह के घर पहुंचा और उनके दरवाजे पर ही उन्हें गोली मार दी और पुनः बाइक से भाग गया। इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। लोगों ने पहले विक्रमा सिंह को उठाकर जमुहार के नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले गए। लेकिन वहां डॉक्टर ने उसे अमृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस भी अस्पताल पहुंची तथा परिजनों से जानकारी इकट्ठा किया।

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अपनी टीम के साथ अस्पताल पहुंचे

घटना की जानकारी मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वन दिलीप कुमार अपनी टीम के साथ अस्पताल पहुंचे और परिजनों से पूछताछ कर जांच शुरू की। दूसरी घटना काराकाट थाना क्षेत्र के कौपा गांव में हुई, जहां रंजीत पासवान नामक किसान को गोली मारकर घायल कर दिया गया। घायल रंजीत खतरे से बाहर है और उसका इलाज जारी है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि गांव के ही संतोष पांडे नामक व्यक्ति ने मोटर चोरी का आरोप लगाते हुए रंजीत को जान से मारने की धमकी दी थी और खेत में जबरन काम करने का दबाव भी बनाया जा रहा था।

यह भी देखें :

दोनों मामले की जांच में जुटी पुलिस

रोहतास पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार ने दोनों घटनाओं की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि कौपा गांव की घटना में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को घटना में प्रयुक्त हथियार और वाहन के साथ गिरफ्तार कर लिया है। वहीं विक्रमा सिंह हत्याकांड के मामले में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। बता दें कि लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं के चलते जिले में दहशत का माहौल बना हुआ है। आमजन पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं और जिले में कानून व्यवस्था को लेकर गंभीर चिंता जताई जा रही है।

यह भी पढ़े : शराब तस्कर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला…

सलाउद्दीन की रिपोर्ट

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe