Patna- आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने मोतिहारी में पदस्थापित निबंधक बृज बिहारी शरण के फुलवारी शरीफ स्थित आवास पर छापा मार कर करोड़ों की राशि जब्त की है.
अब तक की छापेमारी में बृज बिहारी शरण के आवास से ₹400000 रुपया कैश, एक बैंक खाते में ₹7400000 रुपया के साथ लाखों का जेवरात मिला है. इसके साथ ही कई बैकों का एकाउंट और एटीएम कार्ड मिला है.
मोतिहारी में छापा
इस बीच डीएसपी खुर्शीद आलम के नेतृत्व में एक टीम मोतिहारी कार्यालय पर भी छापा मार रही है. डीएसपी खुर्शीद आलम ने बताया कि छापेमारी में कई कागजात और बैंकों में लॉकर की जानकारी मिली है. सभी कागजातों को खंगाला जा रहा है.

बता दें कि वृज किशोर शरण गया के टिकारी के रहने वाले हैं. दस साल की नौकरी में उन पर करोड़ों की संपत्ति अर्जित करने का आरोप है. मोतिहारी के पहले वृज किशोर शरण शेखपुरा में पदस्थापित थें. जहां उनके खिलाफ 2018 में राजस्व क्षति की शिकायत दर्ज की गयी थी. आरापों की जांच मुंगेर प्रमंडल के सहायक निबंधन महानिरीक्षक से कराई गई थी. जांच में आरोपों की पुष्टि हुई थी.
बताया जा रहा है कि एक दस्तावेज में 1 लाख 8 हजार 45 रुपया और दूसरे दस्तावेज में 1 लाख 22 हजार 704 रुपये का कम मुद्रांक की वसूली के लिए आदेश पारित किया गया था.इसके साथ ही मिलीभगत कर 5 करोड़ 96 लाख के सरकारी राजस्व का चूना लगाने का भी आरोप है.अब सर्च वारंट मिलने के बाद रजिस्ट्रार के पटना, गया और मोतिहारी स्थित आवास पर छापामारी की जा रही है.
रिपोर्ट- शक्ति/ ब्रजेश झा
कार्यपालक अभियंता फिरोज आलम के दिल्ली और पटना आवास पर एक साथ छापेमारी
Highlights
