Saturday, August 2, 2025

Related Posts

राजनीतिक सरगर्मिया तेज, लालू के बड़े लाल अचानक पहुंचे SP कार्यालय

पटना : राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू के बड़े लाल व विधायक तेज प्रताप यादव आजकल नए-नए चर्चाओं से जुड़ रहे हैं। पार्टी से निकाले जाने के बाद उनकी सरगर्मियां इधर उधर बढ़ी है। उन्होंने जनता दरबार लगाना शुरू किया है। लोगों से मिल रहे हैं। कल यानी बुधवार को अचानक तेज प्रताप यादव समाजवादी पार्टी (SP) के कार्यालय पहुंच गए।

काफी देर तक कार्यालय में रुके और पार्टी के नेताओं से मुलाकात की। वहीं तेज प्रताप यादव के समाजवादी कार्यालय पहुंचने के बाद कई कयास लगाए जा रहे हैं। अखिलेश यादव ने भी राजद पार्टी से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप का समर्थन किया था।

राजनीतिक सरगर्मिया तेज, लालू के बड़े लाल अचानक पहुंचे SP कार्यालय

छूटी लालटेन तो अब साइकिल की सवारी करेंगे लालू के बड़े लाल तेज प्रताप : 

पार्टी और परिवार से बाहर किए जाने के बाद अब लालू के लाल तेज प्रताप अकेले ही बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं। हालांकि कुछ दिन पहले तक तो तेज प्रताप अपने पिता और उनकी पार्टी के प्रति ही समर्पित दिख रहे थे लेकिन अब उनका रंग और रूप बदलने लगा है। एक तरफ तेज प्रताप यादव ने गाड़ी से राजद का झंडा हटा कर टीम तेज प्रताप का झंडा लगाया तो दूसरी तरफ उनकी टोपी का रंग भी बदल गया है।

यह भी देखें :

लालू के बड़े लाल तेज प्रताप यादव समाजवादी पार्टी ज्वाइन करेंगें !

अब खबर आ रही है कि तेज प्रताप यादव समाजवादी पार्टी ज्वाइन करेंगें। जानकारी मिल रही है कि उन्होंने बुधवार को राजधानी पटना में स्थित सपा कार्यालय का दौरा भी किया था जिसके बाद से यह कयास लगाया जाने लगा है कि तेज प्रताप यादव के हाथ से लालटेन छूट जाने के बाद अब वे साइकिल की सवारी करेंगे। हालांकि अभी इस मामले में न तो सपा की तरफ से पुष्टि की गई है और न ही तेज प्रताप यादव की तरफ से।

बता दें कि बीते कुछ दिन पहले तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उनसे वीडियो कॉल पर बातचीत कर हाल चाल लिया था। तेज प्रताप ने यह भी लिखा था कि अखिलेश यादव ने उनका साथ देने का भरोसा दिया है।

यह भी पढ़े : छूटी लालटेन तो अब साइकिल की सवारी करेंगे तेज प्रताप! विधानसभा चुनाव में…

विवेक रंजन की रिपोर्ट

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe