पटना : बाहुबली पूर्व सांसद आनंद मोहन के बेटे और विधायक चेतन आनंद से पटना एम्स में गार्ड और जूनियर डॉक्टर के साथ विवाद का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि इस बीच उनके साथ मारपीट और धक्का-मुक्की हुई। आधे घंटे तक कमरे में बंधक बनाए रखने की भी खबर है। इस मामले में फुलवारीशरीफ थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी गई है।
चेतन आनंद अपने समर्थकों के साथ मरीज से मिलने आए थे
घटना बुधवार की रात करीब 12 बजे की है। बताया जा रहा है कि चेतन आनंद अपने समर्थकों के साथ मरीज से मिलने आए थे। इसी दौरान पटना एम्स अस्पताल के गार्ड के साथ विधायक चेतन और समर्थकों की कहासुनी हो गई। जिसके बाद ये विवाद पैदा हो गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
चेतन आनंद की पत्नी और उनके समर्थक के साथ हुई बदसलूकी के मामले में पुलिस ने जांच की शुरू
पटना एम्स में विधायक चेतन आनंद की पत्नी और उनके समर्थक के साथ हुई बदसलूकी के मामले में नगर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी पटना भानु प्रताप सिंह ने जांच शुरू कर दी है। दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज की गई है और मामले की अनुसंधान जारी है। भानु प्रताप सिंह ने बताया कि विधायक चेतन आनंद अपनी पत्नी और समर्थकों के साथ मरीज को देखने एम्स पहुंचे थे, लेकिन एम्स के गार्ड ने उन्हें बदसलूकी की। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। भानु प्रताप सिंह ने बताया कि जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े : DSP के साथ झड़प में मृतक युवक के परिजनों से मिले MLA चेतन आनंद
रंजीत कुमार की रिपोर्ट
Highlights