अवैध हथियार निर्माताओं के विरुद्ध पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 6 मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश

मुंगेर : मुंगेर में अवैध हथियार निर्माताओं के विरुद्ध पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। गंगटा थाना क्षेत्र के पौकड़ी बहियार स्थित गोढ़ीया नदी किनारे पुलिस ने छापेमारी कर छह अवैध मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है और इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही मौके पर से निर्मित व अर्द्ध निर्मित हथियारों के साथ अवैध हथियार बनाने का ढेर सारा औजार बरामद किया है।

DIARCH Group 22Scope News

तस्करी पर नकेल कसने के लिए मुंगेर पुलिस लगातार प्रयास कर रही है – SP

मुंगेर मे पुलिस अवैध हथियार निर्माण और उसकी तस्करी पर नकेल कसने के लिए मुंगेर पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। जिसका परिणाम ये है कि पुलिसिया दविश के कारण अब अवैध हथियार निर्माता जंगल, पहाड़ों और नदी किनारे स्थित बहियारों मे मिनी गन फैक्ट्रीयों का संचालन करने लगे है। इसी कड़ी मे पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि गंगटा थाना क्षेत्र के पौकड़ी बहियार स्थित गोढ़ीया नदी किनारे अवैध हथियार का निर्माण धड़ल्ले से किया जा रहा है। इस सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर छह अवैध मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है।

पुलिस को देखकर 5 लोग भागने लगे, 2 पकड़े गए – एसपी सैय्यद इमरान मसूद

इस मामले मे एसपी सैय्यद इमरान मसूद ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों को बताया कि छापेमारी के क्रम में गोढ़ीया नदी किनारे अवैध हथियार निर्माण कर रहे पांच लोग पुलिस को देखकर भागने लगे। जिसके पुलिस ने उन्हें खदेड़ कर दो लोगों को गिरफ्तार किया और तीन लोग भागने मे सफल रहे। पकड़ाए लोगों ने पूछताछ के क्रम मे उन्होंने पुलिस को बताया कि वे लोग पौकड़ी गांव के ही रहने वाले है। पुलिस के हत्थे चढ़े लोगों में से एक का नाम बबलू प्रसाद सिंह उर्फ बबलू मंडल है और दूसरे का नाम राजेंद्र प्रसाद सिंह है। इनमें से एक बबलू प्रसाद सिंह पूर्व में भी आर्म्स एक्ट में जेल जा चुका है और एक डेढ़ माह पूर्व ही जेल से छूट कर आया है। पुलिस ने इनके पास से छह बेस मशीन, तीन निर्मित, तीन अर्ध निर्मित देशी कट्टा, सात जिंदा कारतूस, एक ड्रिल मशीन, तीन मैगजीन, चार बैरल और तीन मोबाइल के साथ अवैध हथियार बनाने का ढेर सारा औजार बरामद किया है।

यह भी देखें :

आपसी विवाद को लेकर डीलर पर जानलेवा हमला, बचाने में पत्नी-पुत्र घायल

मुंगेर जिले के आदर्श थाना क्षेत्र के छोटी दौलतपुर के जन वितरण प्रणाली दुकानदार संजय मंगल पर जानलेवा हमला आपसी विवाद को लेकर पड़ोसियों ने किया। जानलेवा हमले में डीलर सहित पत्नी सुनीता देवी एवं पुत्र रामकृष्ण पटेल बुरी तरह घायल हुए हैं। खून से लटपट कार्रवाई को लेकर थाना पहुंचे संजय मंडल बताया कि परोस के अतुल कुमार एवं प्रशांत कुमार बुलेट मोटरसाइकिल से मेरे पुत्र कृष्णा पटेल को जान मारने की नीयत से शरीर पर मोटरसाइकिल का चक्का चढ़ने वाला था। किसी तरफ पुत्र बचकर घर आया और सारी बात बताया। हमने जब अतुल एवं प्रशांत से पूछा ऐसा क्यों किया तो मेरे साथ गाली गलौज मारपीट पर उतारू हो गया। अतुल एवं प्रशांत के साथ आर्यन कुमार, सच्चिदानंद मंडल, शैलेंद्र कुमार, रुचिका भारती, रंजू देवी के साथ मिलकर मुझे एवं मेरी पत्नी पुत्र को जान मारने की नीयत से तेज धार हथियार से वार करते हुए बुरी तरीके से घायल कर लहू लोहान कर दिया। किसी तरह हम लोग वहां से जान बचाकर थाना पहुंचे और घटना की सारी बात जमालपुर पुलिस को बताया। पुलिस ने तुरंत प्राथमिक उपचार करने को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ईस्ट कॉलोनी भेज दिया।

Munger Marpeet 22Scope News
आपसी विवाद को लेकर डीलर पर जानलेवा हमला, बचाने में पत्नी-पुत्र घायल

घटना का पूरा वीडियो सीसीटीवी कमरे में कैद हो गया है

इधर, अस्पताल में घायल डॉलर की पत्नी ने बताई की बराबर शैलेंद्र कुमार के पुत्र के साथ उपरोक्त तमाम आरोपों बराबर मेरे पति बेटे को जान मारने की साजिश रचते रहते हैं। पहुंच पैरवी के बल पर इन लोगों पर कार्रवाई नहीं हो पता है। हालांकि आज हुई घटना का पूरा वीडियो सीसीटीवी कमरे में कैद हो गया है जो घटना को प्रमाणित करता है। इधर, गंभीर रूप से घायल संजय मंडल को बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल मुंगेर भेज दिया गया। विवाद को लेकर हुए मारपीट मामले में दिए गए आवेदन पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने उचित कार्रवाई करने का भरोसा घायल को दिया है।

यह भी पढ़े : दबंग दे रहे थे जमीन पर कब्जा करने की धमकी, पीड़ित ने पुलिस-प्रशासन से लगाई न्याय की गुहार

केएम राज की रिपोर्ट

Saffrn

Trending News

Corrugated Boxes Supplier in Jharkhand & West Bengal | Aarisha Packaging Solutions

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img