Sunday, August 3, 2025

Related Posts

मां के जेवर चुराकर दोस्त को बेचा, बेटे समेत तीन गिरफ्तार; 19.83 ग्राम सोना, 62,500 नकद और मोबाइल बरामद

रांची: रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 19 वर्षीय युवक ने अपनी ही मां के जेवरात चोरी कर अपने दोस्तों के माध्यम से बेच डाले। इस मामले में पुलिस ने बेटे बी. वेनिशन जेवियर समेत उसके दो दोस्तों—पियूष शर्मा और कुणाल कुमार सोनी को गिरफ्तार कर लिया है।

लोअर बाजार थाना प्रभारी के अनुसार, गिरफ्तार युवकों के पास से 19.83 ग्राम सोना, ₹62,500 नकद और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। यह कार्रवाई शालिनी विजेता टोप्पो की ओर से दर्ज कराई गई प्राथमिकी के बाद की गई।

शालिनी ने पुलिस को बताया कि उनके सोने के जेवर—हार, गले की चेन और झुमके—घर के अलमीरा में रखे हुए थे, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग ₹8 लाख है। 30 जुलाई को जब उन्होंने अलमीरा खोला तो जेवर गायब मिले। इस पर उन्होंने अपने बेटे वेनिशन और बेटी नाब्या से पूछताछ की, लेकिन कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिली। हालांकि, उन्हें अपने बेटे पर शक था।

शालिनी ने फिर बेटे के एक अन्य दोस्त सिद्धार्थ से पूछताछ की, जिसने बताया कि वेनिशन ने जेवरात चोरी कर पियूष शर्मा को सौंप दिए थे और उसके बदले पैसे भी लिए थे। जब शालिनी ने वेनिशन से सख्ती से पूछताछ की, तो उसने अपना अपराध कबूल कर लिया। उसने बताया कि उसने अपने दोस्त पियूष को जेवर दिए थे और बदले में ₹1.12 लाख लिए थे।

इसके बाद शालिनी ने लोअर बाजार थाना में अपने बेटे और उसके दोस्त के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe