रांची: झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें इलाज के लिए दिल्ली स्थित अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत को लेकर तरह-तरह की अफवाहें सोशल मीडिया पर फैल रही थीं, जिस पर विराम लगाते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने स्पष्ट जानकारी साझा की है।
कुणाल षाड़ंगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक ट्वीट कर कहा है कि मंत्री रामदास सोरेन की स्थिति गंभीर जरूर है, लेकिन स्थिर है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि कृपया बिना किसी आधिकारिक पुष्टि के मंत्री के स्वास्थ्य को लेकर कोई भी जानकारी साझा न करें।
अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, “मैं माननीय मंत्री रामदास सोरेन जी के साथ हूं और हम लोग दिल्ली के अपोलो अस्पताल पहुंचने वाले हैं। उनकी हालत स्थिर है। ईश्वर की कृपा, डॉक्टरों की मेहनत और आप सब की दुआओं से वे जल्द स्वस्थ होकर लौटेंगे। कृपया ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करें।”
षाड़ंगी ने मीडिया से भी अपील की कि इस संवेदनशील स्थिति में संयम बरतें और केवल अधिकृत जानकारी के आधार पर ही समाचार साझा करें।
रामदास सोरेन झारखंड सरकार में शिक्षा मंत्री के रूप में कार्यरत हैं और वे झारखंड मुक्ति मोर्चा के एक वरिष्ठ और प्रभावशाली नेता माने जाते हैं।
उनकी बीमारी की खबर के बाद पूरे राज्य में चिंता की लहर दौड़ गई थी। अब कुणाल षाड़ंगी द्वारा दी गई अपडेट से यह स्पष्ट है कि मंत्री की स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है और डॉक्टरों की निगरानी में इलाज चल रहा है।