Begusarai– बांसवारी से निकला शराब : तेघड़ा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अयोध्या गांव के बांसवारी से 248 विदेशी शराब की बोतलों को बरामद किया है.
बताया जा रहा है कि पुलिस को इस बात की गुप्त सूचना मिली थी कि बांसवारी में विदेशी शराब की बोतलें फेंकी हुई है. इस सूचना पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए शराब की बोतलें को बरामद कर लिया है. शराब की बोतलें विभिन्न ब्रांड की है. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.