Monday, August 4, 2025

Related Posts

रांची में सक्रिय हुआ कार सवार चोर गिरोह, धुएं का बहाना बनाकर उड़ा रहे पर्स और बैग

रांची:  रांची में कार सवारों को निशाना बनाने वाला एक शातिर चोर गिरोह एक बार फिर सक्रिय हो गया है। यह गिरोह वाहन चालकों को गाड़ी से धुआं निकलने या अन्य किसी बहाने से गाड़ी रुकवाकर पर्स व बैग की चोरी को अंजाम दे रहा है। पिछले 5 दिनों में दो बड़ी घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें कार से बैग और जरूरी दस्तावेज चोरी किए गए हैं।

धुएं का झांसा देकर उड़ाया पर्स
1 अगस्त को अरगोड़ा थाना क्षेत्र के कडरू हनुमान मंदिर के पास कार सवार रूबी कुमारी से धोखाधड़ी हुई। बाइक सवार तीन अपराधियों ने उन्हें बताया कि उनकी कार से तेज धुआं निकल रहा है। रूबी ने जैसे ही सड़क किनारे गाड़ी रोककर बोनट खोला, तभी मौका देखकर पीछे की सीट पर रखा पर्स चोरी कर लिया गया। पर्स में नकदी के साथ-साथ महत्वपूर्ण दस्तावेज भी थे।

कार समेत दो बैग ले उड़े अपराधी
इसी दिन दूसरी घटना कोतवाली थाना क्षेत्र में जयपाल सिंह स्टेडियम के पास हुई। पीड़ित जिनबैदु महापात्रा ने शिकायत में बताया कि उनकी कार में दो बैग रखे थे, जिसमें लैपटॉप, आईपैड, वोटर आईडी, पैन कार्ड, आधार कार्ड और मेडिकल कागजात मौजूद थे। अपराधी मौके का फायदा उठाकर पूरी कार लेकर ही फरार हो गया।

गिरोह की पहचान अब तक नहीं
इन वारदातों के बाद पुलिस जांच में जुटी है लेकिन अब तक किसी अपराधी की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस को आशंका है कि यह गिरोह राज्य से बाहर का हो सकता है, जो सुनियोजित तरीके से घटना को अंजाम देकर फरार हो रहा है।

पुलिस की अपील:

  • वाहन चालकों को कार का गेट लॉक करने की सलाह दी गई है।

  • किसी अजनबी की बातों में आकर तुरंत गाड़ी से न उतरें।

  • संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत सूचना पुलिस को दें।

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe