Monday, August 4, 2025

Related Posts

सिपाही भर्ती परीक्षा : Bluetooth से नकल करते पकड़े गए 2 मुन्ना भाई, भेजे गए जेल

दरभंगा : केंद्रीय चयन परिषद द्वारा आयोजित दूसरे चरण की सिपाही भर्ती परीक्षा में दो मुन्ना भाई को पकड़ लिया गया है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दोनों मुन्ना भाई की गिरफ्तारी मिल्लत कॉलेज दरभंगा से हुई है। जानकारी के अनुसार, सिपाही भर्ती परीक्षा में लहेरियासराय थाना क्षेत्र के मिल्लत कालेज केंद्र पर ब्लूटूथ की मदद से नकल करने के प्रयास में दो अभ्यर्थियों को रविवार को पकड़ा गए।

दोनों एक ही कमरे में अपनी जेब में रखे कैप्सूल के आकार के ब्लूटूथ की मदद से किसी से बात कर रहे थे। इसी दौरान एक शिक्षक की नजर उसपर पड़ी। संदेह होने पर वीक्षक ने तलाशी ली तो ब्लूटूथ बरामद हुआ। इसके बाद कॉलेज प्रशासन ने तुरंत लहेरियासराय थाना को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और दोनों मुन्ना भाई को कॉलेज ने पुलिस के हवाले कर दिया।

सिपाही भर्ती परीक्षा :  दोनों मुन्ना भाई की पहचान भोजपुर जिले के रूप में हुई है

वहीं दोनों मुन्ना भाई की पहचान भोजपुर जिले के रहने वाले विकास कुमार एवं धर्मेंद्र कुमार नामक अभ्यर्थी के रूप में हुई हैं। वहीं इस मामले में देर शाम मिल्लत कालेज के प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करने की गई है। इस मामले को लेकर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि सूचना मिलने के उपरांत हमलोगों ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है औक पूछताछ की गई है। जांच के दौरान दोनों की जेब से कैप्सूल के आकार के ब्लूटूथ डिवाइस बरामद हुए। कॉलेज प्रधानाचार्य के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़े : सिपाही भर्ती परीक्षा : बड़े गिरोह का भंडाफोड़, 15 शातिर चोर चढ़े पुलिस के हत्थे

वरुण ठाकुर की रिपोर्ट

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe