आरा : भोजपुर जिले के गजराजगंज थाना क्षेत्र के चौकी पुर गांव में खाना बनाते समय अचानक मकान भर-भराकर गिर पड़ा। जिसमें पूरा परिवार बाल-बाल बच गए। घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार चौकीपुर गांव के रहने वाले डब्लू पासवान पिता बुधन पासवान अपने घर में पूरे परिवार के साथ थे और उनकी पत्नी खाना बना रही थी। तभी अचानक उनका घर गिर पड़ा जिसमें की पूरा परिवार बाल-बाल बच गया।
तस्वीरों में साफ तौर पर देख सकते हैं कि किस तरह से पूरा घर गिर गया है
आपको बता दें कि तस्वीरों में साफ तौर पर देख सकते हैं कि किस तरह से पूरा घर गिर गया है। इसमें इस परिवार का पूरा सामान दीवार के नीचे दबकर बर्बाद हो गया। वहीं घर के गिर जाने से पूरा परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया है। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग जब वहां पहुंचे तब जाकर ग्रामीणों की सहयोग से घर में फंसे पूरे परिवार को किसी तरह बाहर निकाला गया। इस घटना में परिवार को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।
यह भी देखें :
मेहनत मजदूरी करके अपने घर परिवार का पालन पोषण करते हैं – डब्ल्यू पासवान
इस संदर्भ में डब्ल्यू पासवान ने बताया कि मेहनत मजदूरी करके अपने घर परिवार का पालन पोषण करते हैं। वहीं घर में जब पत्नी खाना बना रही थी। तभी पिछले कई दिनों से हो रही बारिश के कारण उनके घर अचानक गिर पड़ा। जिसमें पूरा परिवार किसी तरह बच गया लेकिन उनका घर में रखा पूरा सामान बर्बाद हो गया। अभी तक परिवार को कोई भी सहायता प्रशासन की ओर से नहीं मिल पाई है। वहीं स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को राहत मुहैया कराने की मांग की है।
यह भी पढ़े : CM नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान, ‘2025 में होगा TRE-4 और 2026 में TRE-5’…
नेहा गुप्ता की रिपोर्ट
Highlights