पटना : केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह आज यानी आठ अगस्त को बिहार के सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में माता जानकी मंदिर परिसर की आधारशिला रखेंगे। अमित शाह सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में मां जानकी मंदिर के शिलान्यास और भूमि पूजन के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। बताया जा रहा है कि 11 महीने में यह मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले से इसे काफी अहम माना जा रहा है। इस खास कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा सहित कई मंत्री व नेता मौजूद रहेंगे।
शाह ने बिहार दौरे से पहले किया भावुक ट्वीट, लिखा- मेरे लिए सौभाग्य की बात
आपको बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर जानकारी शेयर करते हुए लिखा कि शुक्रवार का दिन पूरे देश और विशेषकर मिथिलांचल के लिए अत्यंत सौभाग्य और हर्ष का दिन होने वाला है, जब बिहार के सीतामढ़ी स्थित माता सीता की जन्मभूमि में पवित्र पुनौरा धाम मंदिर एवं परिसर के समग्र विकास की वृहद योजना का शिलान्यास होगा। उन्होंने भावुक ट्वीट करते हुए लिखा कि यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है।
यह भी देखें :
पुनौरा धाम के लिए खास ट्रेन की भी सौगात
अमित शाह ने आगे लिखा कि साथ ही, यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने सीतामढ़ी-दिल्ली अमृत भारत ट्रेन को भी स्वीकृत किया है, जिसका शुभारंभ भी होगा।
यह भी पढ़े : पुनौरा धाम मंदिर में चल रही जोर-शोर से तैयारी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
विवेक रंजन की रिपोर्ट
Highlights