Sunday, August 10, 2025

Related Posts

बिहार पुलिस के आधारभूत ढांचे में बदलाव तेज! पटना, मुजफ्फरपुर, गया और बेगूसराय में…

बिहार पुलिस के आधारभूत ढांचे में बदलाव तेज! पटना, मुजफ्फरपुर, गया और बेगूसराय में मिली जमीन। बिहार पुलिस में बदलाव की रफ्तार तेज। पटना, मुजफ्फरपुर, गया और बेगूसराय में मिली जमीन! जानिए कहां क्‍या होगा निर्माण। पटना के राजीव नगर में डायल 112 मुख्‍यालय को मिली 84.36 डेसिमल जमीन, बनेगा आलिशान कंट्रोल रूम। एसटीएफ के लिए भी लोदीपुर में जमीन और कार्यालय का बनाने जा रही है बिहार पुलिस। गया में भी बनेगा डायल 112 कस सेकंड्र कंट्रोल सेंटर, 1.66 करोड़ रुपये की मिली मंजूरी

पटना: बिहार पुलिस अपने आधारभूत ढांचे के सुधार में लगी हुई है। ये काम तेजी से कदम बढ़ा रही है। जिसके लिए लगातार भूमि का अधिग्रहण कर नए थाने बनाने से लेकर महिला पुलिसकर्मियों के लिए बेहतर सुविधा उपलब्‍ध कराने की कोशिश की जा रही है। महिला और पुरुष पुलिस कर्मियों के लिए बिहार पुलिस का आधारभूत ढ़ांचा मजबूत हो इसके लिए बैरकों आदि का निर्माण कराया जा रहा है। इसी कड़ी में चार और जगह आधारभूत ढांचे में सुधार किया जा रहा है।

बिहार पुलिस : इन जिलों में होगा आधारभूत ढांचा सुधार, मिली जमीन

एडीजी आधुनिकीकरण सुधांशु कुमार ने बताया कि पुलिस इकाइयों के आधारभूत ढांचे का विस्तार कर अपराध नियंत्रण की कोशिश है। ताकि कानून-व्यवस्था बनाए रखने और पुलिस की मौजूदगी से इसे सुनिश्चित किया जा सके। इस दिशा में बिहार पुलिस लगातार काम कर रही है। इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, गया, पटना में जमीन का अधिग्रहण कर पुलिस के लिए भवनों और आवास निर्माण किया जा रहा है।

मुजफ्फरपुर और बेगूसराय में बीसैप को मिली जमीन

बिहार पुलिस के आधारभूत ढांचे में सुधार के लिए मुजफ्फरपुर के बीसैप-6 और बेगूसराय के मंझौल के बीसैप-19 के लिए 32.38 एकड़-32.38 एकड़ जमीन का हस्तांतरण किया गया है। इसके अलावा 24 नए थाना भवन, 2 एसडीपीओ कार्यालय, 5 अंचल पुलिस निरीक्षक कार्यालय और 4 एसपी आवास के लिए जमीन सुनिश्चित की गई है।

डायल 112 का सेकंडरी कमांड सेंटर होगा तैयार

गया में डायल-112 का सेकंडरी कमांड और कंट्रोल सेंटर बनाने का काम भी शुरू हो गया है। इसके लिए 1.66 करोड़ रुपये की स्‍वीकृति मिल गई हैं। इस कंट्रोल सेंटर के निर्माण के बाद डायल 112 की कार्यप्रणाली में और सुधार आएगा। कंमाड सेंटर मजबूत होने से बड़े इलाके में अपराध पर नियंत्रण सुगम और प्रभावी होगा।

पटना में 112 मुख्‍यालय को मिली जमीन

वहीं, आधारभूत संरचना में विकास के क्रम में पटना के राजीव नगर में डायल-112 मुख्यालय के लिए 84.36 डिसमिल जमीन दी गई है। इसी तरह, एसटीएफ के लिए लोदीपुर, पटना में जमीन और कार्यालय का प्रावधान किया गया है।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-  फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस रैकेट मामले में DTO समेत 4 का गिरफ्तारी वारंट जारी

131,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
578,000SubscribersSubscribe