Tuesday, August 12, 2025

Related Posts

2 बाइकों की टक्कर में 3 लोग घायल, इलाज के दौरान एक युवक की मौत

नवादा : नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र के रामावतार मुखिया के ईंट भट्ठे के समीप रविवार की देर शाम लगभग 7:30 बजे एक बाइक और बुलेट के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस सड़क दुर्घटना में बाइक पर सवार तीन लोग घायल हो गए, जबकि बुलेट सवार घायल स्थिति में भागने में सफल रहा। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने डायल 112 की टीम को दिया।सूचना पाकर डायल 112 की ईआरवी-2 टीम मुरहेना गांव पहुंची ही थी कि सूचक द्वारा सूचना दिया गया कि घायलों में एक युवक की स्थिति काफी नाजुक थी। जिसे एक निजी वाहन से रजौली अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया है। डायल 112 की टीम जब अस्पताल पहुंची, तबतक घायल युवक इलाज के क्रम में दम तोड़ दिया था। मृतक की पहचान भूपतपुर गांव निवासी मनोहर विश्वकर्मा के पुत्र अवधेश विश्वकर्मा के रूप में हुई है।

मछली मारकर लौटने के क्रम में हुई दुर्घटना

वहीं मुरहेना पंचायत के भूपतपुर गांव के तीन दोस्त अवधेश विश्वकर्मा, बीरेंद्र राजवंशी एवं सैदई राजवंशी होंडा शाइन बाइक पर सवार रविवार को मछली मारने हाथोचक स्थित जॉब जलाशय डैम गए थे। डैम से मछली मारकर शाम को वापस लौटने के क्रम में बाइक अवधेश विश्वकर्मा चला रहा था। इसी बीच रामावतार मुखिया के ईंट भट्ठा के समीप एक बुलेट सवार से टक्कर हो गई।इस सड़क दुर्घटना में अवधेश के सिर और मुंह में गंभीर चोटें आई, जबकि पीछे बैठे बीरेंद्र और सैदई को मामूली चोटें आई। स्थानीय लोगों की मदद से डायल 112 की टीम को सहायता हेतु कॉल किया गया, किंतु घायल अवधेश की स्थिति को देखकर उसे एक निजी वाहन से अस्पताल में भर्ती कराया।

सिर में अधिक चोट लगने से युवक की हुई मौत

अनुमंडलीय अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ. सतीश चंद्र सिन्हा ने बताया कि भूपतपुर गांव निवासी अवधेश विश्वकर्मा के सिर में गंभीर चोटें आई थी, जिसके कारण नाक, कान, आंख व मुंह से खून निकल रहा था। इलाज के क्रम में लगभग आठ बजे अवधेश की मौत हो गई। वहीं लगभग एक घंटे बाद दो अन्य घायल युवक भूपतपुर गांव निवासी सूरज राजवंशी के पुत्र बीरेंद्र राजवंशी एवं सतगांवा थाना क्षेत्र निवासी शिवालक राजवंशी के पुत्र सैदई राजवंशी अपने परिजनों के साथ अस्पताल पहुंचे।घायलों में बीरेंद्र राजवंशी अपने सिर में पट्टी बांधे हुए था एवं सैदई राजवंशी को हल्की चोटें आई थी। चिकित्सक ने कहा कि दोनों घायलों का भी इलाज कर जरूरी सुई व दवाइयां दी गई है।

स्थानीय लोगों ने बुलेट सवार को भागने में की मदद

मृतक अवधेश विश्वकर्मा के साथ रहे सैदई राजवंशी ने बताया कि वह बाइक में सबसे पीछे बैठा था और उसका साला बीरेंद्र राजवंशी बीच में बैठा था। ईंट भट्ठा के समीप एक बुलेट वाले ने हमारी बाइक में टक्कर मार दी। इस सड़क दुर्घटना के बाद मौजूद रहे लोगों ने बुलेट वाले को भगा दिया, किंतु बुलेट के टूटे समान जैसे अगला नंबर प्लेट (जेएच 12पी5849) साइड इंडिकेटर और साइड मिरर आदि को उठाकर वे अपना इलाज करवाने अस्पताल पहुंचे हैं। साथ ही बताया कि वह रक्षाबंधन से पहले अपनी पत्नी को लेकर भूपतपुर स्थित ससुराल आया था। रविवार को डैम में मछली मारने और खाने का प्लान बना था एवं डैम से वापस लौटने के क्रम में घटना घटित हो गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बुलेट सवार युवक भी घायल है, जो इलाजरत है।

यह भी देखें :

4 महीना पूर्व हुई थी शादी

अस्पताल परिसर में मौजूद परिजनों ने बताया कि मृतक अवधेश विश्वकर्मा की शादी बीते चार माह पूर्व ही हुआ था। इस घटना ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया है। मृतक की नवविवाहिता पत्नी को घटना के बारे में से जानकारी नहीं दी गई और कहा गया कि उसका पति घायल अवस्था में है, जिसका इलाज चल रहा है। पत्नी ने अस्पताल के अंदर जाने की जिद की, किंतु ससुराल के अन्य महिलाओं के साथ उन्हें घर भेज दिया गया। जब सुबह नवविवाहिता को अपने पति की मौत की सूचना मिली, तो दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा।

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष

इस बाबत थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक युवक के इलाज के दौरान मृत होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही थाने में पदस्थापित एसआई सचिन कुमार को पुलिस बलों के साथ अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सोमवार को नवादा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। पीड़ित परिजनों द्वारा लिखित आवेदन दिए जाने के आलोक में केस को यातायात थाना नवादा को सुपुर्द किया जाएगा।

यह भी पढ़े : बिहार में बारिश से लोगों का हाल बेहाल, न्यू अंसार नगर मोहल्ला जलमग्न, जुगाड़ नाव बना शहर…

अनिल कुमार की रिपोर्ट

131,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
578,000SubscribersSubscribe