Sunday, August 17, 2025

Related Posts

नीट यूजी काउंसलिंग राउंड-1 का परिणाम जारी, कट ऑफ में 126 अंकों की गिरावट, एम्स दिल्ली में टॉप 50 में से 48 ने लिया दाखिला

नई दिल्ली: मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए चल रही नीट यूजी काउंसलिंग के पहले राउंड का परिणाम जारी हो गया है। इस बार कट ऑफ में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। राउंड-1 में आखिरी सीट पाने वाले उम्मीदवार का स्कोर 534 रहा, जबकि पिछले साल इसी सीट पर 660 अंक पाने वाले को प्रवेश मिला था। यह काउंसलिंग देशभर के मेडिकल कॉलेजों की 15% ऑल इंडिया कोटे की सीटों के लिए हो रही है। चयनित छात्रों को 18 अगस्त तक संबंधित कॉलेज में व्यक्तिगत रूप से रिपोर्ट करना होगा।

एम्स में इस साल भी टॉप रैंकर्स का रुझान बना रहा। टॉप 50 छात्रों में से 48 ने एम्स दिल्ली को चुना। प्रमुख एम्स की रैंक कट ऑफ में दिल्ली का 48, जोधपुर का 392, भोपाल का 524, ऋषिकेश का 685, भुवनेश्वर का 706, नागपुर का 862, रायपुर का 1236 और पटना का 1528 रैंक रहा।

कट ऑफ गिरने के कारण

विशेषज्ञों के मुताबिक, इस साल का पेपर पिछले साल की तुलना में कठिन और लंबा था। फिजिक्स के सवाल 8-10 लाइन के थे और कुछ सवाल जेईई मेन स्तर के थे। पिछले साल पेपर आसान था और लीक के आरोप भी लगे थे। एनटीए ने इस बार पेपर सेट करने में अधिक सतर्कता बरती, जिससे कठिनाई स्तर बढ़ा और स्कोर कम रहे।

राउंड-1 वर्गवार कट ऑफ (चयनित उम्मीदवार के स्कोर और रैंक)

  • ओपन: 2024 – 660 (रैंक 19603), 2025 – 534 (रैंक 21190)

  • EWS: 2024 – 654 (रैंक 23419), 2025 – 528 (रैंक 25599)

  • OBC: 2024 – 658 (रैंक 20281), 2025 – 534 (रैंक 21452)

  • SC: 2024 – 575 (रैंक 105676), 2025 – 457 (रैंक 110389)

  • ST: 2024 – 544 (रैंक 145207), 2025 – 436 (रैंक 145625)

आगे का रास्ता

नीट यूजी एक्सपर्ट नितिन विजय के अनुसार, अभी भी ऑल इंडिया काउंसलिंग के दो राउंड और स्टेट काउंसलिंग के जरिए छात्रों को मौके मिलेंगे। कठिन पेपर के कारण पहले राउंड में कट ऑफ कम रही है, लेकिन आगामी राउंड्स में बदलाव संभव है।

 

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe