अररिया: अररिया में बेख़ौफ़ अपराधियों ने एक ट्रैक्टर ड्राईवर को गोली मार कर 3 लाख रूपये लूट लिए। लूटपाट के बाद भाग रहे अपराधी एक्सीडेंट के शिकार हो गये जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। घटना अररिया के जोकीहाट थाना क्षेत्र के चरघरिया के पास की है जहां अपराधियों ने बुधवार को एक ट्रैक्टर ड्राईवर सरिया एक दुकानदार को पहुंचा कर लौट रहा था। इस दौरान उसके पास तीन लाख रूपये से अधिक नकद राशि भी थी जिसे अपराधियों ने लूट लिया।
लूटपाट के दौरान अपराधियों ने ट्रैक्टर ड्राईवर को गोली भी मार दी। गोली की आवाज सुन कर आसपास के लोग जुटने लगे। लूटपाट के दौरान बाइक से भागते हुए दो अपराधी सड़क दुर्घटना के शिकार हो गये जिन्हें स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। दुर्घटना में दोनों अपराधी घायल हो गये जिन्हें पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। इस दौरान पुलिस ने उनके पास से एक पिस्तौल, दो देशी कट्टा, 7 जिंदा कारतूस, मोबाइल और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद किया है।
यह भी पढ़ें – PM के कार्यक्रम को लेकर HAM जिला कार्यकर्ताओं ने की बैठक, कहा…
मामले को लेकर अररिया के एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि पुलिस अपराधियों को अपनी अभिरक्षा में इलाज करवा रही है साथ ही पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। उन्होंने बताया कि घायल ट्रैक्टर ड्राईवर का भी इलाज करवाया जा रहा है, फ़िलहाल लूट के रूपये बरामद नहीं की गई है। पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है अन्य आरोपी को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें – RJD के पूर्व विधायक पर पटना हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, रेप के आरोप मामले में…
अररिया से राकेश कुमार भगत की रिपोर्ट