PM Modi Independence Day 2025 Speech नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस 2025 पर लाल किले से राष्ट्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नारी शक्ति और किसानों के योगदान पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि आज भारत में महिलाएं न केवल बढ़ती अर्थव्यवस्था की लाभार्थी हैं, बल्कि उसे गति देने में भी अहम भूमिका निभा रही हैं। स्टार्टअप से लेकर स्पेस सेक्टर, खेल मैदान से लेकर सेना तक—देश की बेटियां अपनी छाप छोड़ रही हैं।
पीएम मोदी ने बताया कि 10 करोड़ महिला स्वयं सहायता समूह (SHG) गांव-गांव में बदलाव की मिसाल बन रहे हैं। उन्होंने कहा, “नमो ड्रोन दीदी” योजना ने ग्रामीण महिलाओं को नई पहचान दी है। पीएम मोदी ने 3 करोड़ “लखपति दीदी” बनाने के लक्ष्य का जिक्र करते हुए बताया कि अब तक 2 करोड़ महिलाएं यह मुकाम हासिल कर चुकी हैं और लक्ष्य समय से पहले पूरा होने की संभावना है।
अपने भाषण में प्रधानमंत्री ने किसानों को भारत की अर्थव्यवस्था की रीढ़ बताते हुए कहा कि बीते वर्ष अनाज उत्पादन में देश ने सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए। आज भारत दूध, दाल और जूट उत्पादन में दुनिया में पहले स्थान पर है, जबकि मछली, चावल, गेहूं, फल और सब्जियों में दूसरा स्थान रखता है। उन्होंने बताया कि ₹ लाख करोड़ का कृषि निर्यात दर्शाता है कि भारतीय किसान विश्व बाजार में अपनी मजबूत पहचान बना चुके हैं।
किसानों और पशुपालकों के लिए चलाई जा रही योजनाओं का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि, सिंचाई योजनाएं, क्वालिटी सीड, फसल बीमा और पशुधन वैक्सीनेशन ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती दी है। उन्होंने बताया कि फूट एंड माउथ डिजीज से बचाव के लिए अब तक 125 करोड़ मुफ्त डोज पशुओं को लगाए जा चुके हैं।
पीएम मोदी ने 100 ऐसे जिलों की पहचान की है जहां किसान अपेक्षाकृत पिछड़े हैं। इन जिलों में “पीएम धनधान्य कृषि योजना” के तहत विशेष सहायता दी जाएगी, ताकि वहां के किसान भी राष्ट्रीय औसत के बराबर उत्पादन कर सकें। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसानों, पशुपालकों और मछुआरों के हित में कोई भी प्रतिकूल नीति स्वीकार नहीं की जाएगी और वे उनके लिए “दीवार” बनकर खड़े रहेंगे।