Sunday, August 17, 2025

Related Posts

Garhwa Septic Tank Accident : दम घुटने से चार लोगों की मौत, मचा कोहराम

Garhwa Septic Tank Accident : जिला मुख्यालय से सटे नवादा गांव में शुक्रवार की सुबह एक हृदयविदारक हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, मृतकों में एक ही परिवार के तीन सगे भाई और गांव का एक अन्य युवक शामिल हैं। बताया जा रहा है कि सेप्टिक टैंक में जहरीली गैस के कारण दम घुटने से यह हादसा हुआ।

Garhwa Septic Tank Accident : कैसे हुआ हादसा?

जानकारी के अनुसार, घर निर्माण का कार्य चल रहा था, जहां नया सेप्टिक टैंक बनाया गया था। शुक्रवार सुबह टैंक का सेटिंग ढक्कन खोलने के दौरान मल्टू राम सबसे पहले टैंक में उतरे। जब वह काफी देर तक बाहर नहीं लौटे, तो राजू शेखर उन्हें देखने नीचे गए, लेकिन वह भी बाहर नहीं आ सके। इसके बाद अजय चौधरी और चंद्रशेखर चौधरी एक-एक कर टैंक में उतरे, लेकिन वे भी वापस नहीं आए। काफी समय बीत जाने पर आस-पास के ग्रामीणों को शक हुआ और उन्होंने शोर मचाकर अन्य लोगों को बुलाया।

Garhwa Septic Tank Accident : गांव में मचा हड़कंप

कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने चारों को टैंक से बाहर निकाला और तुरंत गढ़वा सदर अस्पताल पहुंचाया। लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद सभी को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर फैलते ही अस्पताल परिसर में चीख-पुकार मच गई और गांव में मातम छा गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Garhwa Septic Tank Accident : जहरीली गैस बनी मौत की वजह!

बताया जा रहा है कि टैंक के अंदर जहरीली गैस (जैसे मीथेन, हाइड्रोजन सल्फाइड) भर जाने से दम घुटने की वजह से यह दर्दनाक हादसा हुआ। यह घटना एक बार फिर चेतावनी देती है कि बंद टैंक, कुएं या गड्ढों में बिना सुरक्षा उपकरण और उचित वेंटिलेशन के उतरना जानलेवा हो सकता है।

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe