Sahibganj: जहां एक ओर पूरा देश स्वतंत्रता दिवस के जश्न में डूबा है, वहीं दूसरी ओर बाढ़ की चपेट में आए दियारा क्षेत्र में भी देशभक्ति की अनूठी मिसाल देखने को मिली। बाढ़ से घिरे और स्कूल बंद होने के बावजूद शिक्षकों, छात्रों और ग्रामीणों ने हौसला नहीं खोया, बल्कि पानी में उतरकर तिरंगा फहराया और आजादी के पर्व को पूरे गौरव और समर्पण के साथ मनाया।
Sahibganj: बाढ़ के बीच आजादी का जश्न
सदर प्रखंड के किसन प्रसाद पंचायत स्थित मध्य विद्यालय किसन प्रसाद पूरी तरह से बाढ़ की चपेट में है। इसके बावजूद शिक्षक समेत ग्रामीणों ने पानी में घुसकर तिरंगा झंडा फहराया। स्कूल के बच्चों को सुरक्षित व सूखे स्थान पर खड़ा किया गया, जहां उन्होंने राष्ट्रगान गाया और उन्हें मिठाई खिलाकर सम्मानित किया गया।
Sahibganj: जलमग्न स्कूलों में भी फहराया गया तिरंगा
वहीं हर प्रसाद पंचायत के यूपीएस खोखला सिंह टोला रामपुर स्कूल में भी बाढ़ का पानी भरा है। लेकिन यहां भी झंडा फहराया गया। उच्च माध्यमिक विद्यालय रामनाथ टोला में शिक्षक ने भी बाढ़ के बीच शान से तिरंगा फहराया। भले ही पानी ने स्कूलों में पढ़ाई को रोक दिया हो, लेकिन शिक्षकों, छात्रों और ग्रामीणों ने देश के प्रति अपनी निष्ठा और जिम्मेदारी को निभाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
दियारा क्षेत्र पूरी तरह जलमग्न है। अधिकांश स्कूलों में पढ़ाई ठप हो चुकी है और विभागीय आदेश पर उन्हें बंद कर दिया गया है। लेकिन इसके बावजूद आजादी का पर्व मनाने के लिए जो हिम्मत और जज्बा शिक्षकों और ग्रामीणों ने दिखाया, वह प्रेरणा देने वाला है।
Highlights