सासाराम : सासाराम अनुमंडल क्षेत्र में कल यानी 17 अगस्त लोकसभा में विपक्ष के नेता व सांसद राहुल गांधी के सासाराम से शुरू होने वाले ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ से पहले कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी का स्मारक के समक्ष कैंडल जलाकर ‘वोट चोर-गद्दी छोड़’ के नारे लगाए। इन लोगों का कहना है कि राहुल गांधी वोट चोरी के खिलाफ अभियान चलाए हैं। जिसके तहत में सासाराम से अपनी यात्रा की शुरुआत करने जा रहे हैं। उसी को लेकर वे लोग कैंडल लेकर अपना विरोध दर्ज कर रहे हैं। महात्मा गांधी के प्रतिमा के नीचे खड़े होकर कांग्रेस के कार्यकर्ता केंद्र सरकार और चुनाव आयोग के खिलाफ नारेबाजी भी की। बता दें कि राहुल गांधी अपने मतदाता अधिकार यात्रा के तहत रविवार को सासाराम आ रहे हैं।
यह भी पढ़े : रविवार से शुरू होगी राहुल गांधी की मतदाता अधिकार यात्रा, बक्सर के सांसद ने…
सलाउद्दीन की रिपोर्ट