पटना : पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि के अवसर पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पाटलिपुत्रा पार्क पटना में स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। बता दें कि दिल्ली में सदैव अटल पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, लोकसभा अध्यक्ष, रक्षा मंत्री, कई केंद्रीय मंत्री सहित कई बड़े नेता ने अटल बिहारी वाजपेयी के समाधि स्थल पर जाकर श्रद्धांजलि दी।
इस खास कार्यक्रम में डिप्टी सीएम, विधानसभा अध्यक्ष, कई मंत्री सहित अधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, सांसद रविशंकर प्रसाद, विधान पार्षद राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, विधान पार्षद कुमुद वर्मा, विधायक संजीव चौरसिया, पूर्व विधायक उषा विद्यार्थी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, पटना प्रमंडल के आयुक्त डॉ. चंद्रशेखर सिंह, पटना के जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम, पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के शर्मा और बिहार राज्य नागरिक परिषद् के महासचिव अरविंद कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी स्व. अटल बिहारी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर सूचना एवं जन-संपर्क विभाग के कलाकारों द्वारा आरती-पूजन, बिहार गीत एवं देश भक्ति गीतों का गायन भी किया गया।
यह भी पढ़े : मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए राज्य के सभी बाढ़ प्रभावित जिलों के DM से स्थिति का लिया जायजा
Highlights