Adityapur : सरायकेला जिले के आरआईटी थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब जागृति मैदान में सब इंस्पेक्टर (Sub Inspector) अरुण कुमार सिंह का शव बरामद किया गया। शव मिलने की सूचना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
ये भी पढ़ें- पिता Ramdas Soren को खोने के बाद भावुक हुए सोमेश सोरेन, कहा–परिवार और पार्टी की जिम्मेदारी निभाऊंगा
Sub Inspector अरुण कुमार सिंह मालखाना का चार्ज देने के लिए आए थे
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अरुण कुमार सिंह रांची से सरायकेला स्थित मालखाना का चार्ज देने के लिए आए थे। वे पहले आरआईटी थाने में पदस्थापित थे और अगले वर्ष सेवानिवृत्त होने वाले थे। बताया जा रहा है कि अरुण सिंह शुक्रवार की रात को स्थानीय क्षेत्र में ही ठहरे हुए थे। शनिवार की सुबह स्थानीय लोगों ने जागृति मैदान के उत्तरी छोर पर स्थित एक मुर्गा दुकान के पीछे उनका शव देखा। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस सूत्रों की मानें तो शव की स्थिति देखकर मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, साथ ही उनके मोबाइल कॉल डिटेल्स भी खंगाले जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Hazaribagh : रात के अंधेरे में पेट्रोल पंप मैनेजर पर फायरिंग, लाखों के लूट की आशंका
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पूरे मामले की निगरानी कर रहे हैं और सभी संभावित पहलुओं से जांच की जा रही है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह आत्महत्या है, दुर्घटना या किसी साजिश का हिस्सा। अरुण कुमार सिंह के निधन से पुलिस महकमे में शोक की लहर है।
Highlights