सासाराम : मतदाता अधिकार यात्रा – बिहार में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर इसके विरोध में आज यानी 17 अगस्त को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, लालू प्रसाद यादव सासाराम में मतदाता अधिकार यात्रा शुरू कर रहे हैं। इसको लेकर तैयारी पूरी हो गई है। इस यात्रा को लेकर महागठबंधन के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है। बता दें कि मतदाता अधिकार यात्रा में भाग लेने के लिए राहुल गांधी दिल्ली से सासाराम के लिए निकल चुके हैं। वहीं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव इस यात्रा की हरी झंडी दिखाएंगे।
मतदाता अधिकार यात्रा एतिहासिक होगा – कांग्रेस नेता मनोज सिंह
कांग्रेस एआईसीसी मेंबर मनोज सिंह ने बताया कि मतदाता अधिकार यात्रा एतिहासिक होगा। सुरक्षा व विधि-व्यवस्था को लेकर व्यापक इंतजाम किए गए हैं। डीएम उदिता सिंह, एसपी रौशन कुमार और एसडीएम आशुतोष रंजन सहित जिले के तमाम पदाधिकारी सुरक्षा विधि-व्यवस्था को लेकर हैलीपेड से लेकर कार्यक्रम स्थल पर डटे हुए हैं। इस दौरान सुरक्षा विधि व्यवस्था को लेकर डीएम उदिता सिंह न एसपी रौशन कुमार ने निर्देश भी दिए।
यह भी देखें :
यह भी पढ़े : सासाराम से आज से शुरू होगी कांग्रेस की ‘वोटर अधिकार यात्रा’, राहुल-तेजस्वी होंगे शामिल, लालू दिखाएंगे हरी झंडी
सलाउद्दीन की रिपोर्ट
Highlights