रांची: रांची में जमीन खरीद-बिक्री के नाम पर एक ठगी का मामला सामने आया है। एसएसपी ऑफिस में तैनात सहायक लेखापाल अभिषेक आनंद ने कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
अभिषेक आनंद ने शिकायत में बताया कि उनकी पहचान वर्ष 2023 में बरियातू के तत्कालीन थानेदार ज्ञान रंजन कुमार के जरिए देवी मंडप रोड निवासी मनोज कुमार ठाकुर से हुई थी। मनोज खुद को जमीन की खरीद-बिक्री के कारोबार से जुड़ा बताते हुए अभिषेक को सौदा करने के लिए राजी किया।
इसी क्रम में अभिषेक आनंद ने 23 सितंबर 2023 को समाहरणालय परिसर स्थित कचहरी में अपनी पत्नी के खाते से 2 लाख रुपए का चेक मनोज के नाम पर जारी किया था। जमीन देने का वादा करने के बावजूद मनोज ने अब तक रजिस्ट्री नहीं की। शिकायतकर्ता के अनुसार, काफी दबाव बनाने के बाद आरोपी ने सिर्फ 1 लाख रुपए वापस किए, जबकि शेष 1 लाख रुपए लौटाने से इंकार कर दिया।
पीड़ित की लिखित शिकायत पर पुलिस ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।