सासाराम : कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज यानी 17 अगस्त को बिहार के सासाराम से अपनी 16 दिन की और लगभग 1,300 किलोमीटर लंबी ‘वोटर अधिकार यात्रा’ की शुरुआत कर दी है। इस यात्रा को विपक्षी गठबंधन इंडिया ब्लॉक आगामी बिहार विधानसभा चुनावों से पहले ‘वन पर्सन, वन वोट’ के सिद्धांत की रक्षा के लिए एक बड़ा अभियान बता रहा है। यात्रा एक सितंबर को पटना में एक मेगा रैली के साथ समाप्त होगी। बता दें कि यात्रा में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी सहित इंडिया ब्लॉक के कई बड़े नेता इसमें शामिल हुए हैं।
जांच में सामने आया कि एक करोड़ नए वोटर बनाए गए – राहुल गांधी
राहुल गांधी ने मतदाता अधिकार यात्रा को संबोधित करते हुए कहा कि यह संविधान को बचाने की लड़ाई है क्योंकि पूरे हिंदुस्तान में आरएसएस और बीजेपी संविधान मिटाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि जहां भी चुनाव होते हैं, वहां गड़बड़ी कर बीजेपी जीतती है। लोकसभा चुनाव में हमारा गठबंधन जीतता है, लेकिन चार महीने बाद बीजेपी गठबंधन जीत जाता है। राहुल ने दावा किया कि जांच में सामने आया कि एक करोड़ नए वोटर बनाए गए, जिससे लोकसभा और विधानसभा के बीच इतना बड़ा अंतर आया। कर्नाटक के उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि रिकॉर्ड निकालकर तुलना की गई तो पाया गया कि एक विधानसभा में ही एक लाख वोटरों की चोरी हुई है।
यह भी देखें :
हम इन्हें ये चुनाव चोरी नहीं करने देंगे – राहुल गांधी
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि पूरे हिंदुस्तान में विधानसभा के चुनाव, लोकसभा के चुनाव चोरी किए जा रहे हैं। इनकी आखिरी साजिश है कि बिहार में एसआईआर करके नए वोटरों को जोड़कर, वोटरों को काटकर ये बिहार का चुनाव चोरी करें। हम इन्हें ये चुनाव चोरी नहीं करने देंगे।
यह भी पढ़े : वोटर अधिकार यात्रा : तेजस्वी का तीखा वार, कहा- लोकतंत्र पर डकैती, अधिकारों की जारी रहेगी लड़ाई
प्रेम कश्यप और सलाउद्दीन की रिपोर्ट
Highlights