अनियंत्रित स्कार्पियो गड्ढे में पलटी, 8 लोग जख्मी

नवादा/पालीगंज/लखीसराय : बिहार के नवादा, पालीगंज और लखीसराय से अलग-अलग सड़क दुर्घटना की खबर सामने आयी है। नवादा जिले के परना डाबर थाना अंतर्गत पंडाबर तीखा मोड़ के पास एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। बताया जा रहा है कि बीआर 27 पी 2261 नंबर की स्कॉर्पियो का चालक अचानक नियंत्रण खो बैठी और सड़क किनारे गहरी खाई में जा गिरी। गाड़ी में उस समय कुल आठ लोग सवार थे। हादसे में किसी की जान नहीं गई है, लेकिन सभी को चोटें आई हैं। घायलों को तुरंत स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से सिरदला सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उनका इलाज जारी है।

DIARCH Group 22Scope News

वे लोग रोह थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं और अपने परिवार के पास बरदाहा जा रहे थे – मोहम्मद फैजान

घटना के संबंध में सवार मोहम्मद फैजान ने बताया कि वे लोग रोह थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं और अपने परिवार के पास बरदाहा जा रहे थे। इसी दौरान थाना मोड़ से पहले अचानक गाड़ी का नियंत्रण बिगड़ गया और हादसा हो गया। सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम और पंडाबर थाना के एसआई धनु कुमार मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य में जुट गए।

यह भी देखें :

चालक को लगी झपकी, स्कॉर्पियो सड़क किनारे लबालब छोटी नहर में गिरी, इस हादसे में पत्नी व सास की मौत, बचा पति

पालीगंज थाने के महाबलीपुर लॉक के पास एक स्कॉर्पियो सड़क किनारे लबालब छोटी नहर में समा गई। इसमें सवार चार लोगों में से दो महिलाओं की मौत मौके पर ही हो गई। जबकि दो पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसे जीवित लोगों को बाहर निकाला और इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल पालीगंज पहुंचाया। इस बीच सूचना पाकर पहुंची स्थानीय पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से मृतकों को बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया।

Naubatpur Acc 22Scope News
चालक को लगी झपकी, स्कॉर्पियो सड़क किनारे लबालब छोटी नहर में गिरी, इस हादसे में पत्नी व सास की मौत, बचा पति

ससुराल बेतिया में है और वह पत्नी की विदाई कराकर अपने घर टंडवा लौट रहा था – घायल सरफराज

अस्पताल में इलाज करा रहे मृतका रुखसार परवीन का पति मो. सरफराज आलम ने बताया कि उसका ससुराल बेतिया में है और वह पत्नी की विदाई कराकर अपने घर टंडवा लौट रहा था। उसकी सास 70 वर्षीय सायरा खातून भी उसके साथ थी। चालक 32 वर्षीय मो. हैदर आलम कार ठीक ठाक चला रहा था। समय समय पर वह लोकेशन भी पूछ रहा था। अभी वे लोग महाबलीपुर लॉक के पास पहुंचे ही थे कि कार अनियंत्रित हो गई। चालक जबतक संभालता स्कॉर्पियो सोन नहर रोड के किनारे लबालब छोटी नहर में समा गया। आशंका जताते हुए सरफराज ने बताया कि संभवतः चालक को झपकी लगी होगी। इस हादसे में सास और पत्नी की मौत हो गई।

टोटो और बाइक की टक्कर में शिक्षिका की हुई मौत

लखीसराय जिले की कवैया थाना क्षेत्र के लखीसराय सिकंदरा मुख्य मार्ग के पेट्रोल पंप के समीप टोटो और बाइक की टक्कर में एक शिक्षिका की मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिक्षिका प्रनिता कुमारी अपने पति इंदु भूषण के साथ स्कूल ड्यूटी के लिए जा रही थी। नया बाजार एसपी आवास के निकट पेट्रोल पंप के समीप एक टोटो चालक ने उनके बाइक को ठोकर मार दी जिसमें दोनों गिरकर जख्मी हो गई। जिसके बाद उन्हें सदर अस्पताल इलाज के लाया गया जिसके बाद इलाज के दौरान प्रणिता कुमारी की मौत हो गई। साथ ही शिक्षिका एक हाथ से का शिकार हो गई।

Lakhisarai Acc 22Scope News
टोटो और बाइक की टक्कर में शिक्षिका की हुई मौत

दोनों पति-पत्नी शिक्षक के पद पर नियुक्त हैं

दोनों पति-पत्नी शिक्षक के पद पर नियुक्त हैं। शिक्षक इंदु भूषण सिकंदरा प्रखंड में शिक्षक हैं। वहीं उनकी पत्नी मध्य विद्यालय बिल्लो में शिक्षिका के पद पर नियुक्त हैं। इसलिए दोनों पति-पत्नी अपने घर से बाइक पर सवार होकर अपनी मध्य विद्यालय बिल्लो छोड़कर फिर वह सिकंदरा स्कूल चले जाते थे। लेकिन तकदीर को आज कुछ और ही मंजूर था। क्या पता था कि आज उनकी जीवन संगिनी उन्हें इस दुनिया से छोड़ अलविदा हो जाएगी। हालांकि सड़क दुर्घटना में हुए उनकी पत्नी के मौत के बाद शिक्षक बिंदु भूषण पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

यह भी पढ़े : तेज रफ्तार स्कार्पियो ने मोटरसाइकिल पर सवार 4 व्यक्ति को मारी जोरदार टक्कर, सभी बुरी तरह से घायल

अनिल कुमार, अवनीश कुमार और विश्वनाथ गुप्ता की रिपोर्ट

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img