Sunday, September 28, 2025

Related Posts

खनन पट्टा लेने के आरोप से हेमंत सोरेन का इनकार, कहा रघुवर दास के पास नहीं है कोई काम

Ranchi- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के आरोपों पर किसी भी  टिप्पणी से इनकार करते हुए कहा है कि रघुवर दास के पास कोई काम नहीं है.

बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर बड़ा हमला बोलते हुए अवैध तरीके से खनन पट्टा लेने का आरोप लगाया था. रघुवर दास के दावे के अनुसार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अनगड़ा मौजा, थाना संख्या 26, खाता संख्या-187, प्लौट संख्या-482 में खनन का पट्टा लिया है.

रघुवर दास ने दावा किया था कि हेमंत सोरोन इस पट्टे को लेने के लिए 2008 से ही प्रयासरत थें. लेकिन बात नहीं बनी. आखिरकार मुख्यमंत्री बनने के बाद मुख्यमंत्री का पत्रांक- 615/M, दिनांक 16/06/2021 के द्वारा लेटर ऑफ इनटेनशन जारी कर दिया गया.

इसके बाद जिला खनन कार्यालय ने अपना पत्रांक 106, दिनांक 10.07.2021 के द्वारा इस खनन को स्वीकृति प्रदान कर दिया. दिनांक 9/92021 को स्टेट लेवल स्टेट लेवल एनवायरमेंट इम्पैक्ट असेसमेंट अथॉरिटी झारखंड, सीआ की बैठक में पर्यावरण की स्वीकृति प्रदान कर दी गयी.

रघुवर दास ने कहा कि यह पूरी तरह से अमानत में खयानत का मामला है. भ्रष्टाचार अधिनियम निवारण 1988,13-1D तहत एक आपराधिक कृत्य है. मुख्यमंत्री को तुरंत अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए, जिससे की मामले की जांच की जा सके.

रिपोर्ट- प्रतीक 

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe