Tuesday, September 30, 2025

Related Posts

दरभंगा : जबरन जमीन कब्जाने के लिए अपराधियों ने घर में लगायी आग, गर्भवती समेत तीन लोग झुलसे

दरभंगा : जबरन जमीन कब्जाने के लिए अपराधी बुलडोजर लेकर पहुंचे. इसका विरोध जब घरवालों ने किया तो अपराधियों ने घर में आग लगा दी. इस घटना में परिवार के तीन सदस्य झुलस गये, जिसमें एक गर्भवती महिला भी शामिल है. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. मौके पर पहुचे एसडीपीओ ने इस घटना की पुष्टि की है. घायल लोगों का डीएमसीएच में इलाज चल रहा है. वहीं मौके अपराधियों ने जेसीबी छोड़कर फरार हो गया.

crime1 Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

पीड़िता ने एसएसपी से लगाई गुहार

दरभंगा नगर क्षेत्र अंतर्गत जीएम रोड स्थित एक जमीन से जुड़े मामले में लगातार हो रहे जानलेवा हमला की शिकायत लिए पीड़िता रीता झा ने गुरुवार की दोपहर एसएसपी से मिलने उनके जनता में गई. मगर समय समाप्त होने की बात कह कर पीड़िता को वहां मौजूद एक पुलिस कर्मी ने नगर थाना भेज कर फोन से थानेदार को शिकायत के मामले में सूचना दिया. इसी बीच रात में पुनः रीता झा के घर हमला कर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दिया गया. इस घटना में घर की गर्भवती महिला पिंकी झा, उसके भाई संजय झा और छोटी बहन निक्की झा जख्मी हो गई. जिन्हें डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. मौके पर नगर, विश्वविद्यालय थानेदार और सर्किल इंस्पेक्टर आदि पहुंचे हैं.

आक्रोशित लोगों ने प्रशासन पर लगाया लापरवाही का आरोप

बताया जाता है कि दोपहर में ही आवेदन के माध्यम से कार्रवाई करने का अनुरोध की थी. बीती रात इनके घर पर हमला हुआ था. जख्मी सभी स्व. श्रीनाथ झा के पुत्र और पुत्रियां हैं. मामले को लेकर मोहल्ले के लोग भी आक्रोशित हैं और जिला के पुलिस प्रशासन पर आरोप लगा रहे हैं. मौके पर मौजूद सर्किल इंस्पेक्टर मदन प्रसाद ने कहा कि पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. थानेदार को डीएमसीएच बयान के लिए भेजा गया है। जेसीबी जब्त कर ली गई है.

एसडीपीओ ने शुरू की जांच

पीड़िता ने बताया कि पूरे परिवार को जिंदा जलाने का प्रयास किया. घटना की पूरी वारदार वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गयी. आश्चर्य की बात यह है कि ये सभी जमीन माफिया एक दिन पहले यानी 9 फरवरी को भी रात के अंधेरे में जेसीबी मशीन के साथ मकान कब्जा करने पहुचे थे, लेकिन तब भी घरवालों ने इसका विरोध किया था. घरवालों के गुस्से को देखते अपराधी जेसीबी मशीन के साथ वहा से फरार हो गया था. जिंदा जलाने की घटना के बाद पुलिस की नींद खुली तो दरभंगा के एसडीपीओ कृष्ण नंदन कुमार खुद दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच शुरू की.

पीड़ित परिवार ने शिव कुमार झा पर लगाया आरोप

घटना की पुष्टि करते हुए एसडीपीओ कृष्ण नंदन कुमार ने बताया कि नगर थाना इलाके में संजय झा जी के मकान को कुछ लोग जबरन कब्जा करने पहुंचे थे. इसी में यह घटना हुई है. उन्होंने बताया कि जमीन पर कुछ विवाद है. मामला अदालत में है. ऐसे में पीड़ित परिवार का आरोप है कि शिव कुमार झा इस जमीन को जबरन कब्जा करना चाहते है. उन्होंने यह बात भी कही कि शिव कुमार झा के पास भी जमीन के फेवर में कोई आदेश नहीं आया है. गलत तरीके से जमीन जबरन कब्जा करने का यह काम हुआ है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. वही उन्होंने घटना में दो लोगो के घायल होने की बात भी कबूली जिनका इलाज़ दरभंगा के सरकारी अस्पताल डीएमसीएच में चल रहा है.

नकाबपोश अपराधियों ने घर को किया क्षतिग्रस्त

वही पूरे घटना पर पीड़ित परिवार के निक्की कुमारी ने शिव कुमार झा पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनसे गलत तरीके से कुछ कागजात बना कर उनकी जमीन को जबरन कब्जा करने का प्रयास कर रहे है. जबकि मामला अभी अदालत में चल रहा है. नकाबपोश अपराधी जेसीबी मशीन के साथ पहुंचे और घर को क्षतिग्रस्त कर दिया. विरोध करने पर मारपीट भी की और घर में भी आग लगा दिया. आग लगने से उनके घर के तीन लोग झुलस गए है. गर्भवती महिला पिंकी और उसके भाई संजय बुरी तरह झुलस गए हैं, जिनका इलाज़ डीएमसीएच में चल रहा है.

रिपोर्ट: रवि झा

रांची : अशोक नगर में अपराधियों ने खेली खून की होली, बुजुर्ग महिला की चाकू से गोद कर ह’त्या

ढुल्लू महतो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज होने के बाद अब उद्योगपति कृष्ण मुरारी चौधरी ने लगाया जमीन कब्जा करने का आरोप

145,000FansLike
24,800FollowersFollow
628FollowersFollow
629,000SubscribersSubscribe