दरभंगा: बिहार में विधानसभा में चुनाव को लेकर एक तरफ राजनीतिक दल अपनी जुगत लगाने में लगी हुई हैं तो दूसरी तरफ नेता भी अपनी टिकट के लिए अपनी दावेदारी पेश करने में जुट गये हैं। इसी कड़ी में दरभंगा में बिहार कांग्रेस कमिटी की स्क्रीनिंग कमिटी ने बैठक की जिसमें दरभंगा के कई दावेदार भी शामिल हुए। बैठक में स्क्रीनिंग कमिटी के समक्ष चार जिलों के लगभग 250 टिकट दावेदारों ने अपनी दावेदारी प्रस्तुत की।
स्क्रीनिंग कमिटी की बैठक में राज्यसभा सदस्य इमरान प्रतापगढ़ी एंव सुशील पासी के समक्ष चार जिला से आए टिकट के प्रबल दावेदारों ने अपने लिए टिकट की दावेदारी प्रस्तुत की, वहीं कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा भी अपने बेटे माधव झा के लिए घंटो इंतजार करते रहें। इस दौरान ऑनलाइन टिकट की दावेदारी प्रस्तुत कर चुके टिकट अभ्यर्थियों ने स्क्रीनिंग कमिटी के समक्ष उपस्थित होकर ऑफलाइन तरीके से टिकट पर अपना दावा किया। इस क्रम में कई वर्तमान विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक और बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेताओं ने विधानसभा चुनाव को लेकर अपने-अपने क्षेत्र के लिए टिकट की मांग रखी।
यह भी पढ़ें – नेपाल से आ रही कार को जब पुलिस ने रोका तो फिर….
इस मौके पर इमरान प्रतापगढ़ी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सभी लोगों को राहुल गांधी का संदेश भी दिया गया। इसके साथ ही स्क्रीनिंग कमिटी के सदस्यों ने टिकट के दावेदारों से विधानसभा क्षेत्रों में राजनीतिक समीकरणों पर भी चर्चा की। वहीं मो नौशाद ने बताया कि कांग्रेस ने मिथिलांचल के चार विधानसभा सीटों पर उचित प्रत्याशियों के चयन के लिए स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया है। जिसके तहत आज चार जिला दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी और शिवहर के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के टिकट के दावेदार पहुंचे।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- अखाड़ा बना मोतिहारी नगर निगम, मेयर और डिप्टी मेयर के बीच ठनी…
दरभंगा से वरुण ठाकुर की रिपोर्ट

